25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्तारा एयरलाइंस को मिला बोइंग का पहला ड्रीमलाइनर विमान

Vistara Airlines, Boeing, first Dreamliner, aircraft घरेलू विमानन कंपनी विस्तार को बोइंग के पहले ड्रीमलाइनर विमान की आपूर्ति हो गयी है. कंपनी बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बन जाएगी. कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस विमान की पंजीयन संख्या वीटी-टीएसडी है.

घरेलू विमानन कंपनी विस्तार को बोइंग के पहले ड्रीमलाइनर विमान की आपूर्ति हो गयी है. कंपनी बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बन जाएगी. कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस विमान की पंजीयन संख्या वीटी-टीएसडी है.

यह विमान शुक्रवार को यहां से बोइंग के संयंत्र से उड़ान भरेगा और शनिवार को दोपहर दो बजे दिल्ली पहुंचेगा. विस्तार ने बोइंग से छह ड्रीमलाइनर विमान खरीदे है. दूसरा ड्रीमलाइनर भी कंपनी को जल्द ही मिलने वाला है. इस विमान में तीन श्रेणियों बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी में 299 सीटें हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस विमान की तीनों श्रेणियों में हर सीट के साथ पैनासोनिक का एचडी डिस्प्ले वाला टेलीविजन लगा है तथा इसमें वाईफाई इंटरनेट की भी सुविधा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें