8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nicolas Maduro Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं निकोलस मादुरो? कभी बस चलाते थे, आज ट्रंप के कब्जे में

Nicolas Maduro Net Worth: निकोलस मादुरो मोरोस का जन्म वर्ष 1962 में कराकस में हुआ था. अपने शुरुआती जीवन में वे कराकस मेट्रो में बस चालक के रूप में काम करते थे. यूनियन गतिविधियों के जरिए उनका झुकाव राजनीति की ओर हुआ, जहां उनकी नजदीकी पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज से बढ़ी.

Nicolas Maduro Net Worth: वेनेजुएला…वही देश जिसके पास दुनिया का सबसे ज्यादा तेल है, लेकिन आम जनता आज भी आटे और जरूरी सामान के लिए लाइनों में खड़ी दिखती है. इसी देश को लेकर 3 जनवरी 2026 को ऐसा घटनाक्रम सामने आया जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी बलों ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति रहे निकोलस मादुरो को पकड़ लिया है.

इसके बाद राजधानी कराकस में धमाकों की खबरें आईं, कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और हालात अफरा-तफरी वाले हो गए. इस पूरे घटनाक्रम के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि जिस व्यक्ति की जींदगी कभी बस ड्राइवर के तौर पर शुरू हुई थी, वह सत्ता के शिखर तक पहुंचा कैसे और उस पर अमीरी के इतने बड़े आरोप आखिर आए कहां से?

Image 49
Social media (x)

बस ड्राइवर से सत्ता के शिखर तक मादुरो का सफर

निकोलस मादुरो मोरोस का जन्म वर्ष 1962 में कराकस में हुआ था. अपने शुरुआती जीवन में वे कराकस मेट्रो में बस चालक के रूप में काम करते थे. यूनियन गतिविधियों के जरिए उनका झुकाव राजनीति की ओर हुआ, जहां उनकी नजदीकी पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज से बढ़ी.

2006 से 2013 तक वेनेजुएला के विदेश मंत्री रहे मादुरो को बाद में उपराष्ट्रपति बनाया गया. चावेज के निधन के बाद 2013 में हुए विवादित चुनावों के जरिए उन्होंने राष्ट्रपति पद संभाला. इसके बाद 2018 और 2024 के चुनावों में भी उन पर धांधली के आरोप लगे, लेकिन वे सत्ता में बने रहे.

कितनी है निकोलस मादुरो की कुल संपत्ति?

मादुरो की निजी संपत्ति को लेकर आधिकारिक आंकड़े बेहद सीमित और विवादास्पद हैं. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध अनुमानों के अनुसार उनकी घोषित संपत्ति अपेक्षाकृत कम बताई जाती है.

  • विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमानित नेट वर्थ
  • Celebrity Net Worth (2025): लगभग 20 लाख डॉलर
  • Yahoo Finance (2025): करीब 20 लाख डॉलर
  • Reality Tea (2025): लगभग 10 लाख डॉलर
  • BBN Times (2025): करीब 20 लाख डॉलर

मादुरो का आधिकारिक वेतन करीब 4,000 डॉलर प्रति माह बताया जाता है, हालांकि उन्हें राष्ट्रपति पद के कारण सरकारी आवास, सुरक्षा, विमान और अन्य सुविधाएँ मुफ्त मिलती हैं.

मादुरो के शासन में आर्थिक तबाही

मादुरो के नेतृत्व में वेनेजुएला को अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा.

  • भीषण महंगाई (हाइपरइन्फ्लेशन)
  • भोजन और दवाइयों की भारी कमी
  • बेरोज़गारी और गरीबी में तेज इजाफा
  • इन हालातों के चलते लगभग 70 लाख से अधिक नागरिक देश छोड़ने को मजबूर हुए. अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इसे आधुनिक इतिहास के सबसे बड़े मानवीय संकटों में गिना.

मादुरो की गिरफ्तारी कैसे हुई?

3 जनवरी 2026 को वेनेजुएला की राजधानी कराकस में हुए धमाकों की खबरों के बीच अमेरिका ने सनसनीखेज दावा किया कि उसके विशेष बलों ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर देश से बाहर निकाल लिया है. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दी गई, ताकि किसी बड़े सैन्य टकराव से बचा जा सके.

इससे पहले मादुरो पर दबाव बढ़ाने के लिए अमेरिका पहले ही कई सख्त कदम उठा चुका था. इनमें वेनेजुएला से जुड़े तेल टैंकरों की जब्ती, नए और कड़े आर्थिक प्रतिबंध तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेज कूटनीतिक दबाव शामिल थे. इन कदमों का मकसद मादुरो सरकार को आर्थिक और राजनीतिक रूप से अलग-थलग करना बताया गया.

वहीं दूसरी ओर, वेनेजुएला सरकार ने अमेरिकी दावे को खारिज करते हुए कहा कि मादुरो सुरक्षित हैं और अमेरिका से इसका ठोस प्रमाण मांगा. हालात बिगड़ते देख सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी, जिससे तनाव और गहरा गया.

वेनेजुएला के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा?

यदि मादुरो की गिरफ्तारी की पुष्टि होती है, तो इसे अमेरिकी विदेश नीति का एक ऐतिहासिक मोड़ माना जा रहा है. इससे वेनेजुएला की सत्ता संरचना में बड़ा बदलाव आ सकता है और लंबे समय से जमी हुई सत्ता के टूटने के साथ संभावित लोकतांत्रिक संक्रमण का रास्ता खुल सकता है. हालांकि कई विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि यह घटनाक्रम देश में और अधिक राजनीतिक व सामाजिक अस्थिरता भी पैदा कर सकता है.

Also Read: मैं वेनेजुएला का राष्ट्रपति… मेरा अपहरण हुआ, अमेरिकी अदालत में पेश हुए मादुरो, क्या-क्या बोले?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel