12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनिल अग्रवाल करेंगे बेटे की आखिरी इच्छा पूरी, जानें कितनी संपत्ति करेंगे दान

Vedanta Chairman Anil Agarwal: 7 जनवरी को वेदांता समूह के वारिस अग्निवेश अग्रवाल के निधन से भारतीय उद्योग जगत में शोक की लहर है. न्यूयॉर्क में स्कीइंग हादसे के बाद दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ. शोकाकुल पिता अनिल अग्रवाल ने अब अपनी 75% संपत्ति समाज सेवा में दान करने का संकल्प लिया है.

Vedanta Chairman Anil Agarwal: भारत के दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल, जिन्होंने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया, आज अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी हार का सामना कर रहे हैं. उनके इकलौते पुत्र और वेदांता समूह के भविष्य, 49 वर्षीय अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका के न्यूयॉर्क में असामयिक निधन हो गया है. इस खबर ने न केवल उनके परिवार को बल्कि दुनिया भर के उद्योग जगत को गमगीन कर दिया है. अनिल अग्रवाल ने एक टूटे हुए पिता के रूप में सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आज मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक दिन है. मेरा अग्निवेश, मेरा 49 साल का बेटा, आज हमारे बीच नहीं रहा. एक बाप के कंधे पर बेटे की अर्थी जाये इससे बुरा और क्या हो सकता है.’

Anil Agrawal Social Media Post
अग्निवेश की मौत के बाद अनिल अग्रवाल का सोशल मीडिया पोस्ट

अग्निवेश अग्रवाल की कैसे हुई मौत?

अग्निवेश अग्रवाल की मृत्यु की कहानी जितनी अचानक है, उतनी ही दर्दनाक भी. वह अमेरिका में अपने दोस्तों के साथ स्कीइंग का आनंद ले रहे थे, जब एक अप्रत्याशित दुर्घटना ने उन्हें घायल कर दिया. उन्हें तुरंत न्यूयॉर्क के ‘माउंट सिनाई अस्पताल’ में भर्ती कराया गया. परिवार को पूरी उम्मीद थी कि वह जल्द ही घर लौटेंगे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. इलाज के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह हमेशा के लिए खामोश हो गए.

पटना की गलियों से मेयो कॉलेज तक का सफर

अनिल अग्रवाल ने अपने बेटे को याद करते हुए उन दिनों का जिक्र किया जब 3 जून 1976 को पटना के एक छोटे से घर में अग्निवेश का जन्म हुआ था. अग्निवेश ने अजमेर के प्रसिद्ध मेयो कॉलेज से पढ़ाई की थी. वह सिर्फ करोड़ों की विरासत के वारिस नहीं थे, बल्कि अपने पिता के सबसे गहरे दोस्त और सलाहकार भी थे. बॉक्सिंग और संगीत के शौकीन अग्निवेश को उनकी बहन प्रिया अग्रवाल हेब्बर के प्रति उनके सुरक्षात्मक स्वभाव के लिए जाना जाता था.

अनिल अग्रवाल कितनी संपत्ति करेंगे दान?

अपने बेटे को खोने के बाद अनिल अग्रवाल ने एक ऐसा संकल्प लिया है जो उनके महान व्यक्तित्व को दर्शाता है. उन्होंने ऐलान किया है कि वह अब अपनी बाकी जिंदगी बेहद सादगी के साथ बिताएंगे। उन्होंने अग्निवेश से किया वह वादा फिर दोहराया कि वे अपनी संपत्ति का 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सा समाज की भलाई और गरीबों की सेवा में लगा देंगे. उन्होंने भावुक होकर कहा कि भले ही उनका बेटा अब उनके साथ नहीं है, लेकिन वह अग्निवेश के देखे गए हर सपने को हकीकत में बदलने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देंगे.

अग्निवेश अग्रवाल के पास कितनी संपत्ति है?

अग्निवेश अग्रवाल की व्यक्तिगत संपत्ति का कोई सटीक आधिकारिक आंकड़ा सार्वजनिक नहीं है, लेकिन वे भारत के सबसे संपन्न परिवारों में से एक, अग्रवाल परिवार की विशाल विरासत का हिस्सा थे. उनके पिता और वेदांता रिसोर्सेज के संस्थापक अनिल अग्रवाल और उनके परिवार की कुल नेटवर्थ 2025 के अंत में लगभग 4.2 बिलियन डॉलर करीब 35,070 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel