32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Vande Bharat Train: अजमेर-दिल्ली के बीच इन स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत, जानें शेड्यूल और कितना होगा किराया

Vande Bharat Train Ajmer Jaipur Delhi: चेन्नई से अजमेर पहुंची वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार से ट्रायल शुरू होगा, जो चार दिनों तक चलेगा. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Vande Bharat Train Ajmer Jaipur Delhi: राजस्थान के जयुपर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत जल्द होने जा रहा है. इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है. चेन्नई से अजमेर पहुंची वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार से ट्रायल शुरू होगा, जो चार दिनों तक चलेगा. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन दिल्ली से जयपुर के बीच तीन स्टेशनों पर रुकेगी. इनमें गुरुग्राम, रेवाड़ी और अलवर शामिल हैं.

अजमेर से शुरू होकर जयपुर होते हुए दिल्ली जाएगी वंदे भारत

बताते चलें कि राजस्थान में पिछले लंबे समय से वंदे भारत ट्रेन का इंतजार किया जा रहा था. रेलवे ने इसका रूट और शेड्यूल तय कर दिया है. इसके साथ ही, प्रस्तावित किराया भी सामने आ गया है. वंदे भारत ट्रेन अजमेर से शुरू होकर जयपुर से होते हुए दिल्ली जाएगी. इससे पहले, शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चेन्नई से निकल कर जयपुर को छूते हुए अजमेर पहुंची. ट्रेन को फिलहाल अजमेर जंक्शन के यार्ड में खड़ा किया गया है. मंगलवार से पहले सभी इसमें सभी जरूरी एसेसरीज लगाई जाएगी. दरअसल, मंगलवार से इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा, जो चार दिनों में पूरा होगा. उसके बाद इसके संचालन की तिथि सामने आएगी.

ट्रेन की टाइमिंग को लेकर सामने आई ये जानकारी

वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी से 30 से 40 फीसदी ज्यादा होगा. इस ट्रेन में जयपुर से दिल्ली के लिए संभावित किराया 1500 रुपये के करीब होगा. वंदे भारत ट्रेन अजमेर से सुबह 6.10 पर रवाना होकर 8 बजे जयपुर पहुंचेंगी. उसके बाद, दोपहर 12.15 दिल्ली पहुंचेगी. शुरुआती दौर में इसमें जयपुर से दिल्ली का सफर चार घंटे में पूरा होगा. बाद में इसके समय में कमी लाई जाएगी. बताया जा रहा है कि करीब एक घंटा यह समयावधि कम हो जाएगी.

जयपुर से वाया अलवर और गुड़गांव होकर चलेगी वंदे भारत

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर से वाया अलवर और गुड़गांव होकर चलेगी. इसमें कुल सोलह डिब्बे होंगे. वंदे भारत में 12 चेयर कार, दो एक्जक्यूटिव चेयर कार और दो ड्राईविंग ट्रेलिंग कोच होंगे. इसमें एक साथ 1200 यात्री सफर कर सकेंगे. वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशंडर होगी. वंदे भारत में आईआरसीटीसी खाना परोसेगा, लेकिन यह खाना शताब्दी की कीमत पर ही मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें