19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Delhi-Jaipur-Ajmer: कल इस राज्य को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन, दिल्ली पहुंचना आसान

Vande Bharat Express train Delhi-Jaipur-Ajmer : दो और वंदे भारत ट्रेनों के साथ, भारत में अब ऐसी 13 सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें हैं जो देश भर में विभिन्न मार्गों पर पटरी पर दौड़ रही है. जानें राजस्थान में कब से चलेगी ये ट्रेन

Vande Bharat Express train Delhi-Jaipur-Ajmer : राजस्थान को बुधवार को वंदे भारत की सैगात मिलने वाली है. जानकारी के अनुसार प्रदेश को 12 अप्रैल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी. दिल्ली-जयपुर-अजमेर के बीच यह ट्रेन भारत की 14वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कई अन्य सांसद के साथ-साथ विधायक इस ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर जयपुर में मौजूद रहेंगे, जो जयपुर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी.

ट्रेन के अलवर और गुड़गांव में दो स्टॉपेज होंगे

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसका ट्रायल रन हाल ही में पूरा किया गया था. साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को ट्रायल रिपोर्ट भी भेजी गयी थी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने उत्तर पश्चिम रेलवे शशि किरण के हवाले से उक्त जानकारी दी है. खबरों की मानें तो ट्रेन के अलवर और गुड़गांव में दो स्टॉपेज होंगे. शशि किरण ने कहा कि ट्रेन परिचालन शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और दिल्ली-जयपुर के बीच का सफर कम समय में पूरा होगा. इससे पहले 19 मार्च को केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा था कि वंदे भारत एक्सप्रेस के पूरी तरह से परिचालन से पहले इस रूट में कुछ टेक्निकल बदलाव की जरूरत है.

दो वंदे भारत की दी गयी सौगात

इस बीच आपको बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दो और वंदे भारत ट्रेनों को राष्ट्र को समर्पित किया. सुबह उन्होंने अपने तेलंगाना दौरे के दौरान सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया. बाद में शाम को, उन्होंने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.

-दो और वंदे भारत ट्रेनों के साथ, भारत में अब ऐसी 13 सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें हैं जो देश भर में विभिन्न मार्गों पर पटरी पर दौड़ रही है. जानें इनके बारे में…

1. नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस

2. नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू-कश्मीर) वंदे भारत एक्सप्रेस

3. गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस

4. हिमाचल प्रदेश वंदे भारत एक्सप्रेस में नई दिल्ली-अंब अंदौरा

5. चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस

6. नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

7. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस

8. सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस

9. मुंबई- सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस

10. मुंबई- शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस

Also Read: Vande Bharat Jharkhand to Bihar : पहुंचे रांची से पटना वो भी 6 घंटे से कम समय में, जानें कब से चलेगी वंदे भारत

11. दिल्ली का हजरत निजामुद्दीन-भोपाल का रानी कमलापति स्टेशन वंदे भारत एक्सप्रेस

12. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस

13. चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें