19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US Tariff On India: हट सकता है भारत पर लगा 25% अतिरिक्त टैरिफ, मोदी की सख्ती से नरम पड़े डोनाल्ड ट्रंप

US Tariff On India: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बात बनती नजर आ रही है. रूसी तेल खरीद पर लगाए गए 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ को अमेरिका वापस ले सकता है. मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि ऊंचे शुल्क को लेकर अमेरिका के साथ पैदा हुए विवाद का समाधान अगले 8 से 10 सप्ताह में निकल सकता है.

US Tariff On India: अमेरिका ने रूस से तेल खरीद को लेकर 27 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया था. इसके साथ ही भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में कुल शुल्क बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है. हालांकि इसके बावजूद भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने तेवर में थोड़ा भी कमी नहीं की है और रूसी तेल खरीद जारी रखा है. भारत ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, उससे ट्रंप के तेवर में थोड़ी कमी आई है.

अमेरिका और भारत के बीच शुल्क विवाद को लेकर बातचीत जारी

मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) नागेश्वरन ने उद्योग मंडल की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘पर्दे के पीछे दोनों सरकारों (अमेरिका और भारत) के बीच शुल्क विवाद को लेकर बातचीत जारी है. मेरा अनुमान है कि भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा लगाए गए शुल्क का अगले 8 से 10 सप्ताह में समाधान निकल आएगा.’’ हालांकि, उन्होंने इस बात को लेकर आगाह किया कि शुल्क जारी रहने की स्थिति में अमेरिका को भारतीय वस्तुओं के निर्यात में गिरावट आ सकती है.

जीएसटी दरों में राहत से उपभोक्ताओं की अतिरिक्त आय बढ़ेगी

नागेश्वरन ने कहा कि हाल में जीएसटी दरों में दी गई राहत से उपभोक्ताओं के हाथ में अतिरिक्त आय बढ़ेगी. एमएसएमई क्षेत्र को ऋण में वृद्धि हुई है और बड़ी उद्योग इकाइयों को कर्ज वितरण में संरचनात्मक बदलाव आ रहा है. उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में चालू खाते का घाटा जीडीपी का 0.2 प्रतिशत रह गया और विदेशी मुद्रा भंडार भी स्वस्थ है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में ट्रंप का धमाका! Antifa को घोषित किया ‘मुख्य आतंकवादी संगठन’, Charlie Kirk की हत्या के बाद देश में हड़कंप

ये भी पढ़ें: मोदी ने नेपाल की पहली महिला PM सुशीला कार्की पर दिया बड़ा बयान, जेन-जी के तूफान में ढेर हुई थी ओली सरकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel