22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईटी कंपनियों में छंटनी पर अमेरिकी सांसद सख्त, एच-1बी वीजाधारकों को रोकने के लिए लिखी चिट्ठी

सर्च इंजन गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी कंपनियों की ओर से अभी हाल के महीनों में छंटनी का सिलसिला शुरू किए जाने के बाद हजारों की संख्या में विदेश में जन्मे कुशल पेशेवरों ने नौकरी गंवा दी है. इनमें बड़ी संख्या में भारतीय भी शामिल हैं.

वाशिंगटन : दुनिया भर में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग (आईटी इंडस्ट्री) में साल 2022 से ही बड़े पैमाने पर की जा रही छंटनी से अमेरिका के सांसद सख्त और चिंतित नजर आ रहे हैं. अमेरिका के सिलिकॉन वैली के कुछ सांसदों के ग्रुप ने अमेरिकी आव्रजन एजेंसी को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि नौकरी गंवाने के बाद भी बेहद दक्ष एच-1बी वीजाधारकों को अमेरिका में ही रोका जाए. अमेरिका में भारत के सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों (आईटी प्रोफेशनल्स) में एच-1बी वीजा की काफी मांग है.

नवंबर 2022 से दो लाख लोगों की गई नौकरी

बताते चलें कि सर्च इंजन गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी कंपनियों की ओर से अभी हाल के महीनों में छंटनी का सिलसिला शुरू किए जाने के बाद हजारों की संख्या में विदेश में जन्मे कुशल पेशेवरों ने नौकरी गंवा दी है. इनमें बड़ी संख्या में भारतीय भी शामिल हैं. अमेरिकी मीडिया की खबरों के अनुसार, पिछले साल 2022 के नवंबर से करीब दो लाख आईटी पेशेवरों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

निकालने जाने वालों में 30-40 फीसदी भारतीय

आईटी इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि नौकरी से निकाले जाने वालों में भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स की संख्या 30 से 40 फीसदी के बीच है. इनमें उल्लेखनीय संख्या में आईटी पेशेवर एच-1बी और एल1 वीजा पर यहां आए हैं. अमेरिका में भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स की मांग काफी अधिक है.

Also Read: Facebook में बड़ी छंटनी की तैयारी, 12 हजार कर्मचारियों की नौकरी खतरे में : रिपोर्ट

आईटी प्रोफेशनल्स को अमेरिका से निकालना नुकसानदेह

अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं के (यूएससीआईएस) के उर मेंडोजा जद्दू को लिखे पत्र में सांसदों ने कहा है कि प्रवासियों के इस समूह के पास ऐसा कौशल है, जो आज की ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था में अत्यधिक मूल्यवान है. उन्हें अमेरिका छोड़ने के लिए मजबूर करना हमारे देश की दीर्घावधि की प्रतिस्पर्धा के लिए नुकसानदायक है. यह पत्र अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य जो लोफग्रेन, रो खन्ना, जिमी पैनेटा और केविन मुलिन ने भेजा है. जो लोफग्रेन आव्रजन पर सदन की उपसमिति के पूर्व अध्यक्ष हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें