36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चीन पर अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, स्पाई बैलून मामले में 6 चाइनीज कंपनियां ब्लैक लिस्टेड

अमेरिकी वाणिज्य विभाग के अंडरसेक्रेटरी एलन एस्टेवेज ने कहा कि यह कार्रवाई सीधे चीनी सरकार द्वारा जासूसी करने के लिए स्पाई बैलून छोड़े जाने के बाद की गई है. उन्होंने कहा कि आज की यह कार्रवाई अमेरिकी सुरक्षा और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाली संस्थाओं को प्रौद्योगिकियों तक पहुंच से रोकेगी.

वाशिंगटन : पिछले हफ्ते अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीन का जासूसी गुब्बारे (स्पाई बैलून) के प्रवेश करने के बाद जो बाइडन प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जो बाइडन प्रशासन ने स्पाई बैलून प्रकरण के बाद शुक्रवार को (स्थानीय समयानुसार) अपनी कुछ प्रौद्योगिकयों के लिए चीनी कंपनियों को प्रतिबंधित करते हुए ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने अपनी तथाकथित इकाई सूची में 5 चीनी कंपनियों और एक रिसर्च संस्थान को शामिल किया है. वाणिज्य विभाग की यह कार्रवाई चीनी कंपनियों को अमेरिका में बिना लाइसेंस के प्रौद्योगिकियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने में सहायक साबित होगी.

अमेरिकी सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वालों पर नरमी नहीं

न्यूयॉक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग और सुरक्षा के लिए वाणिज्य विभाग के अंडरसेक्रेटरी एलन एस्टेवेज ने कहा कि यह कार्रवाई सीधे चीनी सरकार द्वारा जासूसी करने के लिए स्पाई बैलून छोड़े जाने के बाद की गई है. उन्होंने कहा कि आज की इस कार्रवाई का संकेत साफ है कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाली संस्थाओं को अमेरिकी प्रौद्योगिकियों तक पहुंच से रोक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना द्वारा शनिवार को देश के पूर्वी तट पर नीचे गिराए जाने से पहले स्पाई बैलून ने अलास्का से कैरोलिना तक अमेरिकी नागरिकों और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया. एस्टेवेज ने कहा कि चीन की सरकार द्वारा उच्च ऊंचाई वाला स्पाई बैलून का इस्तेमाल करना हमाराी संप्रभुता का उल्लंघन करता है और इससे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है.

चीन की ये कंपनियां ब्लैक लिस्टेड

जो बाइडन प्रशासन की ओर से चीन के जिन छह कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है, उनमें बीजिंग नानजियांग एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी, चीन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी समूह निगम का 48वां अनुसंधान संस्थान, डोंगगुआन लिंककोंग रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी कंपनी, ईगल्स मेन एविएशन एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कंपनी, गुआंगजौ टिआन हाई जियांग एविएशन टेक्नोलॉजी कंपनी और शांक्सी ईगल्स मेन एविएशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप शामिल हैं. जो बाइडन प्रशासन ने चीन के इन छह कंपनियों को ब्लैक लिस्ट में डालने के साथ ही राजनयिक तौर पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. इसके तहत उसने विदेश मंत्री की बीजिंग यात्रा को रद्द कर दिया है.

विपक्ष की निंदा के बाद जागा बाइडन प्रशासन

जो बाइडन प्रशासन की ओर चीन की कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई तब की गई, जब स्पाई बैलून समुद्र में गिराए जाने के बाद विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने इस मामले पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दिए जाने पर प्रशासन की निंदा की. व्हाइट हाउस ने कहा कि वह पेंटागन की सलाह का पालन कर रहा है, जिसे इस बात का डर था कि मलबा जमीन पर गिरने के बाद लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है. हालांकि, चीन की सरकार ने अमेरिका द्वारा जासूसी के लिए स्पाई बैलून छोड़े जाने के आरोप के बाद जारी अपने बयान में तक दिया कि मौसम की निगरानी के लिए यह गुब्बारा एक नागरिक उपकरण भर था. इसका जासूसी से कोई लेना-देना नहीं है.

Also Read: VIDEO: गुब्बारे की वजह से अमेरिका से भिड़ जाएगा चीन ? देखें कैसे मार गिराया गया चीनी गुब्बारा
वाणिज्य विभाग की कार्रवाई में भूमिका स्पष्ट नहीं

हालांकि, वाणिज्य विभाग की ओर से चीन की कंपनियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अमेरिकी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने वाले गुब्बारे को बनाने और इसका संचालन करने में इन कंपनियों और संस्थानों की प्रत्यक्ष भूमिका थी या नहीं. बाइडन प्रशासन ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि वह किसी भी संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार करेगा, जिसने गुब्बारे की उड़ान भरने में सहायता की थी. इस बीच, शुक्रवार को अमेरिकी सरकार ने अलास्का के पास एक और अज्ञात वस्तु को मार गिराया. हालांकि, इसमें भी यह स्पष्ट नहीं है कि इस अज्ञात वस्तु के लिए कौन सा देश या कंपनी जिम्मेदार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें