New Aadhar App: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही एक एडवांस ‘आधार ऐप’ लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य आधार वेरिफ़िकेशन प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल और पपेरलेस बनाना है. इस नई पहल पर चर्चा करने के लिए, UIDAI ने बुधवार को ‘आधार ऐप की मदद से ऑफलाइन वेरिफिकेशन’ विषय पर एक महत्वपूर्ण वेबिनार का आयोजन किया.
इस कार्यक्रम में बैंकिंग, दूरसंचार और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी 250 से अधिक संस्थाओं और व्यक्तियों ने भाग लिया जिन्होंने नए ऑफलाइन सत्यापन मॉडल के लाभों को विस्तार से समझा.
अब फोटोकॉपी को कहें ना
UIDAI द्वारा विकसित किए जा रहे इस नए ऐप का मुख्य लक्ष्य आधार कार्ड की फोटोकॉपी के उपयोग को खत्म करना और आधार धारकों के लिए ऑफलाइन डिजिटल वेरिफिकेशन को बढ़ावा देना है. अथॉरिटी का कहना है कि यह नया ऐप उपयोगकर्ताओं को पेपरलेस तरीके से अपनी पहचान साझा करने की सुविधा देगा.
UIDAI के CEO, भुवनेश कुमार, ने इस बात पर जोर दिया कि नई टेक्निकल वेरिफ़िकेशन को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और गोपनीयता-केंद्रित अनुभव बनाएगी, जो यूज़र्स और वेरिफ़िकेशन करने वाली संस्थाओं दोनों के लिए फायदेमंद है. यह ऐप विशिष्ट पहचान से जुड़ी अपनी पूरी या चुनिंदा जानकारी को सत्यापित कराने का विकल्प देगा, साथ ही आधार विवरण अपडेट करने की सुविधा भी देगा.
ऐप में क्या होगा खास?
UIDAI अधिकारियों ने बताया कि यह नया डिजिटल टूल आधार धारकों को अपने डेटा पर बेमिसाल नियंत्रण प्रदान करेगा. ऐप की कुछ प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं.
- उपयोगकर्ता यह नियंत्रित कर सकेंगे कि आधार का कौन-सा डेटा साझा किया जाए।
- ऐप में परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों की आधार डिटेल्स स्टोर करने का विकल्प।
- बेहतर सुरक्षा के लिए केवल एक क्लिक से बायोमेट्रिक को लॉक/अनलॉक करने की सुविधा।
- मोबाइल नंबर और पता जैसी जानकारियाँ आसानी से अपडेट करने की सुविधा।
आधार कार्ड के डिज़ाइन में भी बदलाव संभव
इसके अतिरिक्त, UIDAI आधार कार्ड के फ़िज़िकल एसपेक्ट में भी बड़े बदलावों पर विचार कर रहा है. CEO भुवनेश कुमार ने संकेत दिया कि भविष्य में आधार कार्ड पर व्यक्ति की केवल फोटो और क्यूआर कोड ही होना चाहिए, जबकि अन्य व्यक्तिगत डिटेल्स को कार्ड से हटाने की आवश्यकता है. यह बदलाव आधार की गोपनीयता और उपयोग को और अधिक सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

