28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर ट्विटर ने अमूल के अकाउंट को अस्थायी तौर पर किया डिएक्टिवेट

भारत और चीन के बीच बने तनाव का असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने चीन पर बने एक कार्टून को लेकर अमूल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, सोशल मीडिया में अमूल अकाउंट सस्पेंड करने को लेकर यूजर्स के हंगामे के बाद उसका ट्विटर अकाउंट दोबारा चालू कर दिया गया. अमूल का अकाउंट सस्पेंड किये जाने के एक दिन बाद ट्विटर ने शनिवार को कहा कि इसका कारण सुरक्षा से जुड़ी प्रक्रियाएं हैं.

नयी दिल्ली : भारत और चीन के बीच बने तनाव का असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने चीन पर बने एक कार्टून को लेकर अमूल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, सोशल मीडिया में अमूल अकाउंट सस्पेंड करने को लेकर यूजर्स के हंगामे के बाद उसका ट्विटर अकाउंट दोबारा चालू कर दिया गया.

अमूल का अकाउंट सस्पेंड किये जाने के एक दिन बाद ट्विटर ने शनिवार को कहा कि इसका कारण सुरक्षा से जुड़ी प्रक्रियाएं हैं. उसने कहा कि अमूल ब्रांड नाम से खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन परिसंघ का ट्विटर अकाउंट चार जून की शाम ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि, अकाउंट पांच जून को फिर से बहाल हो गया.

ट्विटर के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि अकाउंट्स की सुरक्षा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी खाते की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया है, कभी-कभी खाताधारक के लिए एक सरल रीकैप्चा प्रक्रिया अपनाते हैं. यह प्रक्रिया मूल खाताधारक के लिए आसान है, लेकिन स्पैम के लिए या फर्जी खाताधारकों के लिए यह मुश्किल होता है.

अमूल के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने कहा कि कंपनी का ट्विटर खाता चार जून की रात को ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि, ट्विटर पर यह मुद्दा उठाये जाने के बाद पांच जून की सुबह खाता को दोबारा चालू बहाल कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारा ट्विटर खाता चार जून की रात को ब्लॉक कर दिया गया था और 5 जून की सुबह फिर से बहाल हो गया. हमने ट्विटर से पूछा है कि हमारे खाते को ब्लॉक क्यों किया गया. हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें