10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check: टोल प्लाजा पर पत्रकारों को मिलेगी छूट? दिखाना होगा आईडी कार्ड, जानें वायरल मैसेज का सच

टोल प्लाजा वाली खबर जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी, तो पीआईबी फैक्ट चेक ने इसकी पड़ताल की. जांच में पीआईबी ने पाया कि दावा पुरी तरह से फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल मैसेज को शेयर किया और बताया, यह दावा फर्जी है.

टोल प्लाजा को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि देशभर के टोल प्लाजा में पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट दी जाएगी. इस खबर को सोशल मीडिया पर लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं. हम यहां पर वायरल मैसेज में किये जा रहे दावे की सच्चाई आपको बतायेंगे.

क्या किया जा रहा वायरल मैसेज में दावा

सोशल मीडिया में टोल प्लाजा को लेकर जो मैसेज वायरल हो रहा है, उसमें दावा किया जा रहा है कि भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर छूट मिलेगी. मैसेज को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम की भी चर्चा की गयी है. बताया गया है कि गडकरी ने खुद इसकी घोषणा की है. मैसेज में यह बताया गया है कि टोल पर छूट का लाभ लेने के लिए पत्रकारों को अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा.

Also Read: Fact Check: मोदी सरकार सभी को दे रही 5000 रुपये की आर्थिक सहायता ? जानें क्या है सच

क्या है वायरल मैसेज का सच

टोल प्लाजा वाली खबर जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी, तो पीआईबी फैक्ट चेक ने इसकी पड़ताल की. जांच में पीआईबी ने पाया कि दावा पुरी तरह से फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल मैसेज को शेयर किया और बताया, यह दावा फर्जी है. सरकार की ओर से ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया गया है.

टोल प्लाजा में इन्हें मिलती है छूट

टोल प्लाजा में कुछ लोगों को ही छूट दिया जाता है. जिसमें भारत के राष्ट्रपति, भारत के उपराष्ट्रपति, भारत के प्रधान मंत्री, किसी राज्य का राज्यपाल, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोक सभा के अध्यक्ष, संघ का कैबिनेट मंत्री, किसी राज्य का मुख्यमंत्री, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, संघ के राज्य मंत्री, केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर, चीफ ऑफ स्टाफ, पूर्ण जेनरल या समकक्ष रैंक वाले, किसी राज्य की विधान परिषद का सभापति, किसी राज्य की विधान सभा के अध्यक्ष, उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, संसद सदस्य, थल सेनाध्यक्ष के सेना कमांडर और अन्य सेवाओं में समकक्ष, संबंधित राज्य में राज्य सरकार के मुख्य सचिव, भारत सरकार के सचिव, सचिव, राज्यों की परिषद, सचिव, लोक सभा, राजकीय यात्रा पर आये विदेशी गणमान्य व्यक्ति, किसी राज्य की विधान सभा का सदस्य और विधान परिषद का सदस्य, प्रमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, वीर चक्र और पुरस्कार विजेता.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel