20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Price Updates: निवेश का बेहतर मौका, और सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी गिरे दाम, जानिए क्या कहते हैं जानकार

Gold Price Updates :वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट का असर देश में सोने के दाम पर भी पड़ रहा है. जिसके कारण सोने के भाव में गिरावट आ रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 149 रुपये सस्ता होकर 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी दी कि पिछले सत्र में सोना 44,499 रुपये पर बंद हुआ था.

Gold Price Updates :वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट का असर देश में सोने के दाम पर भी पड़ रहा है. जिसके कारण सोने के भाव में गिरावट आ रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 149 रुपये सस्ता होकर 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी दी कि पिछले सत्र में सोना 44,499 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी भी 866 रुपये गिर कर 64,607 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. पिछले सत्र में चांदी 65,473 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.

एमसीएक्स पर भी सोने-चांदी के भावों में गिरावट का दौर जारी है. अप्रैल के वायदा बाजार में सोना गिरावट के साथ 44,849 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX ) पर सोने के दाम गिरकर 44,795 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी 287 रुपये गिरकर 66,044 रुपये के आसपास आ गया है.

वैश्विक बाजारों में चढ़ा सोनाः इधर, देश में सोना के भाव में कमी आयी हो, लेकिन वैश्विक बाजार में गोल्ड रेट चढ़ा दिख रहा है. अमेरिका में सोना 8.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,735 डॉलर प्रति औंस के रेट से कारोबार कर रहा है. इससे पहले डॉलर के मजबूत होने के संकेतों के बीच सोने की कीमतों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई थी. हाजिर सोने के रेट में 0.3 फीसदी गिरावट देखी गई थी. जिसके बाद सोना 1733 डॉलर के आस-पास हो गया है. वहीं चांदी के कारोबार में भी गिरावट आयी थी.

अब तक 11500 रुपये सस्ता हुआ सोना : मौजूदा समय में सोना 11500 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है. जानकारों का मानना है कि आर्थिक गतिविधियों के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद से सोने के रेट में गिरावट आयी है. वहीं कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि आने वाले समय में सोने के दाम एक फिर बढ़ेगें. और यह 60 हजार के आंकड़े को भी पार कर जाएगा.

निवेश का बेहतर मौकाः सोने की खरीद चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी) में 3.3 प्रतिशत घटकर 26.11 अरब डॉलर रह गयी है. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ो पर गौर करें तो पिछले साल समान अवधि में सोने का आयात 27 अरब डॉलर रहा था. हालांकि, फरवरी में सोने का आयात बढ़ कर 5.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल समान महीने में 2.36 अरब डॉलर था.

Also Read: वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों ने लगया सोने-चांदी का अंबार, 18 सौ किलो सोना, 47 सौ किलो चांदी, चढ़ावे की रकम देखकर हो जाएंगे दंग

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel