10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्लाईट टिकट के बढ़ते दामों से मिलेगा छुटकारा? सरकार ने खोल दिया 3 नई एयरलाइंस का रास्ता, यहां देखें डिटेल

3 new airlines india 2025: भारत के एविएशन सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यात्रियों को अधिक विकल्प देने और एकछत्र वर्चस्व तोड़ने के लिए तीन नई घरेलू एयरलाइंस को परिचालन शुरू करने की आधिकारिक मंजूरी दे दी गई है.

3 New Airlines India 2025: भारत के एविएशन सेक्टर में किसी एक-दो कंपनियों के एकछत्र राज (Duopoly) को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इंडिगो जैसी दिग्गज कंपनियों के परिचालन में हालिया बाधाओं को देखते हुए, सरकार अब यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा विकल्प देने की तैयारी में है. इसी कड़ी में तीन नई घरेलू एयरलाइंस को अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए अधिकारिक तौर पर हरी झंडी मिल गई है.

बाजार में बढ़ेगा कंपीटिशन, घटेगा यात्रियों का बोझ

विमानन मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, Shankh Air (शंख एयर), AI Hind Air (एआई हिंद एयर) और FlyExpress (फ्लाईएक्सप्रेस) को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर दिया गया है. सरकार की कोशिश है कि बाजार में केवल चुनिंदा कंपनियों पर निर्भरता कम की जाए. जब आसमान में ज्यादा विमान होंगे और अधिक कंपनियां अपनी सेवाएं देंगी, तो न केवल किराये में कमी आने की उम्मीद है, बल्कि यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.

उत्तर प्रदेश से लेकर केरल तक फैलेगा नेटवर्क

ये तीनों एयरलाइंस देश के अलग-अलग कोनों से अपना ऑपरेशन शुरू करेंगी, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी (Regional Connectivity) को काफी मजबूती मिलेगी:

  • ‘शंख एयर’ यूपी के हवाई नक्शे को बदलने की तैयारी में है. इसका मुख्य हब लखनऊ और जेवर (नोएडा) के नए एयरपोर्ट को बनाया गया है.
  • ‘एआई हिंद एयर’ केरल के कोच्चि से अपनी उड़ानें शुरू करेगी, जबकि ‘फ्लाईएक्सप्रेस’ हैदराबाद से अपना संचालन संभालेगी. इन दोनों के आने से दक्षिण भारतीय राज्यों के यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है.

क्यों पड़ी नई एयरलाइंस की जरूरत?

पिछले कुछ समय से एविएशन मार्केट में केवल दो बड़े खिलाड़ियों का दबदबा होने के कारण किरायों में मनमानी और सेवाओं में कमी की शिकायतें आ रही थीं. हाल ही में प्रमुख एयरलाइंस के साथ हुए तकनीकी विवादों ने सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया कि विकल्प बढ़ाना अब जरूरी हो गया है. इन तीन नई कंपनियों के आने से मार्केट में बैलेंस बनेगा और आम आदमी के लिए हवाई सफर पहले से कहीं ज्यादा सुगम और किफायती हो जाएगा.

Also Read: क्या आप इस नए साल में माता वैष्णो देवी के दर्शन की बना रहे हैं प्लानिंग? तो जानिये IRCTC का धांसू प्लान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel