21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनियर सिटीजन्स के लिए बुढ़ापे की लाठी साबित हो सकती हैं ये स्कीम्स, निवेश पर मिल रहे अच्छे रिटर्न्स…

Covid-19 महामारी के संकटकाल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अभी पिछले महीने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती के ऐलान के बाद देश के सरकारी और निजी बैंकों ने उसे अमल में लाना शुरू कर दिया है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI)के अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसी बैंक (ICICI bank)आदि ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कटौती कर दी है. इससे सीनियर सिटीजन्स को फिक्स्ड डिपॉजिट से होने वाली एक निश्चित आमदनी घटने की आशंका जरूर हो रही होगी. बावजूद इसके देश के लाखों रिटायर्ड सीनियर सिटीजन्स को इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. अब भी कई ऐसी स्कीम्स बाकी बची हैं, जिसमें निवेश करने के बाद अच्छे रिटर्न्स मिल रहे हैं. आइए, जानते हैं कि देश के लाखों सीनियर सिटीजन्स को किसमें निवेश करने के बाद अच्छे रिटर्न मिलेंगे?

Covid-19 महामारी के संकटकाल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अभी पिछले महीने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती के ऐलान के बाद देश के सरकारी और निजी बैंकों ने उसे अमल में लाना शुरू कर दिया है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI)के अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसी बैंक (ICICI bank)आदि ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कटौती कर दी है. इससे सीनियर सिटीजन्स को फिक्स्ड डिपॉजिट से होने वाली एक निश्चित आमदनी घटने की आशंका जरूर हो रही होगी. बावजूद इसके देश के लाखों रिटायर्ड सीनियर सिटीजन्स को इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. अब भी कई ऐसी स्कीम्स बाकी बची हैं, जिसमें निवेश करने के बाद अच्छे रिटर्न्स मिल रहे हैं. आइए, जानते हैं कि देश के लाखों सीनियर सिटीजन्स को किसमें निवेश करने के बाद अच्छे रिटर्न मिलेंगे?

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) : अपनी सर्विस से रिटायर हो चुके सीनियर सिटीजन्स के लिए सरकार की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना यानी एससीएसएस फायदेमंद साबित हो सकती है. इस स्कीम को 60 के बाद रिटायर हो चुके सीनियर सिटीजन देश के किसी भी बैंक अथवा डाकघर से ले सकते हैं. इसमें निवेश करने के बाद हर तीन महीने पर ब्याज दिया जाता है. इसमें फिलहाल पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के लिए सालाना 7.4 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.

Also Read: सीनियर सिटीजन के लिए सदर अस्पताल में बनेगा अलग वार्ड, होगी सुविधा

इस स्कीम का फायदा यह है कि हर तीन महीने पर इसकी ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है. अगर कोई सीनियर सिटीजन इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो मैच्यूरिटी डेट पर 7.4 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा. इतना ही नहीं, इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस बचत योजना में निवेश करने वाले को इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से चलायी गयी एक पेंशन स्कीम है. इसमें निवेश करने से रिटायरमेंट के बाद 10 साल के लिए एक फिक्स रेट पर गारंटीड पेंशन मिलती है. इसमें खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत डेथ बेनिफिट भी दी जाती है.

इसके तहत नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस किया जाता है. इस स्कीम में निवेश करने पर सीनियर सिटीजन को 7.4 फीसदी ब्याज मिलता है. हालांकि, इसमें निवेश करने पर 8 फीसदी तक ब्याज दिया जाता था. यह स्कीम 10 साल की अवधि के लिए मिलती है.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें