18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UAE की वजह से TATA ग्रुप के इस शेयर में होगी बंपर कमाई, राकेश झुनझुनवाला का है पसंदीदा स्टॉक

Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock: भारत और यूएई के फ्री ट्रेड अग्रीमेंट के बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर को बूस्ट मिलेगा.

Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की वजह से टाटा के एक शेयर में जबर्दस्त उछाल आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस शेयर में निवेश करने वाले साल भर में मालामाल हो जायेंगे. राकेश झुनझुनवाला जैसे शेयर मार्केट के दिग्गज ने भी इस कंपनी में बड़े पैमाने पर निवेश कर रखा है.

TATA ग्रुप के टाइटन कंपनी देगा मोटा मुनाफा

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाटा का यह शेयर शामिल है. इस शेयर का नाम है टाइटन. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले सप्ताह भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने एक करार किया, जिससे भारत के रत्न एवं आभूषण सेक्टर (Indian gems and jewellery sector) के कारोबारियों में जबर्दस्त उत्साह है.

इंडिया-यूएई फ्री ट्रेड अग्रीमेंट का होगा फायदा

दरअसल, भारत और यूएई (India-UAE) के बीच पिछले दिनों फ्री ट्रेड अग्रीमेंट हुआ, जिसके बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जतायी जा रही है. शेयर बाजार में भी इसका असर देखा जायेगा. यानी आभूषण के कारोबार में उछाल आयेगा.

Also Read: भारत-यूएई व्यापार समझौते का निर्यातकों ने किया स्वागत, वाणिज्य सचिव बोले- आभूषण क्षेत्र को होगा फायदा
यूएई ने खत्म की इंपोर्ट ड्यूटी

शेयर बाजार के एक्सपर्ट बता रहे हैं कि जेम्स एंड ज्वेलरी का कारोबार करने वाली कंपनियों के स्टाॅक में भी तेजी दिखेगी. इसकी वजह यह है कि UAE ने जेम्स एंड ज्वेलरी आयात पर लगने वाले 5 प्रतिशत शुल्क को भारत के लिए खत्म कर दिया है. यानी भारत के कारोबारी यूएई से जेम्स एंड ज्वेलरी का इंपोर्ट करेंगे, तो उन्हें उस पर कोई इंपोर्ट ड्यूटी नहीं देनी होगी.

टाइटन को होगा भारत-यूएई ट्रेड अग्रीमेंट का फायदा

शेयर बाजार के जानकार बता रहे हैं कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुई इस डील के बाद टाटा समूह (Tata group) की टाइटन कंपनी (Titan stock) के साथ-साथ रत्न और आभूषण कंपनियों के निर्यात कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि, टाइटन कंपनी का निर्यात सीमित है, लेकिन वॉल्यूम से उसे अच्छा-खासा फायदा होगा.

Also Read: आतंकी और बम के बाद अब चीनी ब्रांड वाला स्मार्टफोन भी एक्सपोर्ट करने लगा पाकिस्तान, यूएई में भेजी गई पहली खेप
3000 रुपये तक पहुंच सकते हैं शेयर

बाजार के विशेषज्ञों ने कहा है कि शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के इस पसंदीदा स्टॉक में आप भी निवेश कर सकते हैं. टाटा समूह के इस शेयर में अगर निवेश करना चाहते हैं, तो 2300 से 2450 रुपये की रेंज में खरीदारी कर सकते हैं. एक साल में यह स्टाॅक 3,000 रुपये तक जा सकता है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel