10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम्रपाली मामला : सुप्रीम कोर्ट ने RBI को दिया आदेश, 46,000 होमबायर्स का लोन किया जाए अप्रूव

आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को घर खरीदारों का लोन मंजूर करने का निर्देश दिया है, ताकि इस ग्रुप की अटकी परियोजनाओं का काम तेजी से शुरू किया जा सके. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि आरबीआई के दिशानिर्देशों के मुताबिक एनपीए (गैर निष्पादित आस्तियां) हो चुके लोन को रिलीज करने की अनुमति दी जाए.

नयी दिल्ली : आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को घर खरीदारों का लोन मंजूर करने का निर्देश दिया है, ताकि इस ग्रुप की अटकी परियोजनाओं का काम तेजी से शुरू किया जा सके. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि आरबीआई के दिशानिर्देशों के मुताबिक एनपीए (गैर निष्पादित आस्तियां) हो चुके लोन को रिलीज करने की अनुमति दी जाए.

Also Read: प्रवतर्न निदेशालय ने आम्रपाली समूह और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

इसके अलावा, अदालत ने आम्रपाली मामले में शामिल बैंकों और वित्तीय संस्थानों को भी निर्देश दिया कि वे घर खरीदारों को दिये लोन पुनर्गठन करें. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अगुआई की पीठ ने बुधवार को यह फैसला सुनाया है. वह आम्रपाली की अटकी परियोजनाओं को पूरा करने और उन्हें स्थानांतरित करने के मामले पर सुनवाई कर रहे थे.

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिये गये इस फैसले से रीयल एस्टेट सेक्टर को बड़ी राहत मिली है. यह सेक्टर लंबे समय से आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नोएडा प्राधिकरण को भी निर्देश दिया कि वह भुगतान में देरी होने पर बहुत ज्यादा ब्याज नहीं वसूल सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देर से भुगतान होने पर प्राधिकरण अधिक से अधिक 8 फीसदी का ब्याज ले सकता है.

रीयल एस्टेट सेक्टर की अटकी परियोजनाओं पर न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मिलकर एक शिड्यूल तैयार करना होगा. उनके निवेश का फायदा घर खरीदारों को नहीं होता है.

सुप्रीम कोर्ट ने 3 जून को नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्प (एनबीसीसी), एसबीआई कैपिटल और सीनियर एडवोकेट आर वेंकटरमानी को कोर्ट रिसीवर नियुक्त किया था. साथ ही यूको बैंक को एक संयुक्त बैठक करने और अगले हफ्ते कोर्ट में एक फाइनल प्रपोजल जमा करने को कहा था कि आम्रपाली की अटकी परियोजनाएं कैसे पूरी होंगी.

गौरतलब है कि आम्रपाली में करीब 46,000 घर खरीदारों का पैसा पिछले एक दशक से भी लंबे समय से फंसा हुआ है. इनमें से कई लोगों को अभी तक घर नहीं मिला है, क्योंकि फ्लैट का काम पूरा नहीं हुआ है. कंपनी के मालिक ने पैसों का इस्तेमाल कहीं और कर लिया, जिसकी वजह से आम्रपाली की परियोजनाएं अटक गयीं.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel