Sudeep Pharma IPO Performance: शुक्रवार को सुदीप फार्मा ने शेयर बाजार में ऐसा शानदार डेब्यू किया कि सबकी नजरें इस स्टॉक पर टिक गईं हैं. कंपनी का शेयर IPO प्राइस 593 रुपये के मुकाबले लगभग 29% ऊपर खुला और पूरे दिन मजबूत रफ्तार के साथ ट्रेड करता रहा है. दोपहर करीब 12:45 बजे BSE पर इसका शेयर 762 रुपये के आसपास दिखा, जो यह साबित करता है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी पर जमकर बना हुआ है.
IPO इतना ज्यादा ओवरसब्सक्राइब क्यों हुआ?
इस IPO को निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. लगभग 895 करोड़ रुपये के इस इश्यू को 93 गुना से भी ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. यानी लोगों ने करीब 58,700 करोड़ रुपये तक की बोलियां लगा दीं है. लिस्टिंग से पहले ही अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयर 20% प्रीमियम पर पलट रहे थे, जिससे साफ था कि डिमांड हाई रहने वाली है.
कंपनी की स्ट्रॉन्ग साइड क्या है?
सुदीप फार्मा ऐसी स्पेशियलिटी इंग्रेडिएंट्स और एक्सिपिएंट्स बनाती है जो दवाइयों, न्यूट्रास्यूट्रिकल्स और हेल्थ फूड्स में काम आते हैं. इसकी पकड़ इंटरनेशनल मार्केट में भी अच्छी है और कई ग्लोबल फार्मा कंपनियों से इसकी लंबे समय की पार्टनरशिप है. यही वजह है कि इंडस्ट्री के जानकार इसे एक मजबूत और भरोसेमंद बिजनेस मॉडल मानते हैं.
अब निवेशकों को क्या करना चाहिए?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर किसी को IPO में अलॉटमेंट मिला है, तो वे मुनाफा बुक करने के लिए कुछ शेयर बेच सकते हैं. वहीं, जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, वे इसे होल्ड कर सकते हैं लेकिन स्टॉप-लॉस रखना जरूरी है. सभी का मानना है कि आने वाले कुछ क्वार्टर यह साबित करेंगे कि कंपनी अपनी वैल्यू को कितना जस्टिफाई कर पाती है.
Also Read: LG Electronics का पावर शिफ्ट, कौन बना कंपनी का नया CEO?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

