22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेयर मार्केट में मची हलचल, Sudeep Pharma ने किया 29% उछाल के साथ शानदार डेब्यू

Sudeep Pharma IPO Performance: सुदीप फार्मा ने शेयर मार्केट में जोरदार शुरुआत की है. कंपनी का IPO प्राइस 593 रुपये था, लेकिन शेयर खुलते ही लगभग 29% बढ़ गया है. इस बात से साफ पता चलता है कि निवेशकों का कंपनी पर पूरा भरोसा है. सुदीप फार्मा स्पेशलिटी फार्मा इंग्रेडिएंट्स में मजबूत स्थिति रखती है और इसका ग्लोबल मार्केट में अच्छा पकड़ है. IPO को 93 गुना से भी अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह स्टॉक भरोसेमंद है.

Sudeep Pharma IPO Performance: शुक्रवार को सुदीप फार्मा ने शेयर बाजार में ऐसा शानदार डेब्यू किया कि सबकी नजरें इस स्टॉक पर टिक गईं हैं. कंपनी का शेयर IPO प्राइस 593 रुपये के मुकाबले लगभग 29% ऊपर खुला और पूरे दिन मजबूत रफ्तार के साथ ट्रेड करता रहा है. दोपहर करीब 12:45 बजे BSE पर इसका शेयर 762 रुपये के आसपास दिखा, जो यह साबित करता है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी पर जमकर बना हुआ है.

IPO इतना ज्यादा ओवरसब्सक्राइब क्यों हुआ?


इस IPO को निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. लगभग 895 करोड़ रुपये के इस इश्यू को 93 गुना से भी ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. यानी लोगों ने करीब 58,700 करोड़ रुपये तक की बोलियां लगा दीं है. लिस्टिंग से पहले ही अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयर 20% प्रीमियम पर पलट रहे थे, जिससे साफ था कि डिमांड हाई रहने वाली है.

कंपनी की स्ट्रॉन्ग साइड क्या है?


सुदीप फार्मा ऐसी स्पेशियलिटी इंग्रेडिएंट्स और एक्सिपिएंट्स बनाती है जो दवाइयों, न्यूट्रास्यूट्रिकल्स और हेल्थ फूड्स में काम आते हैं. इसकी पकड़ इंटरनेशनल मार्केट में भी अच्छी है और कई ग्लोबल फार्मा कंपनियों से इसकी लंबे समय की पार्टनरशिप है. यही वजह है कि इंडस्ट्री के जानकार इसे एक मजबूत और भरोसेमंद बिजनेस मॉडल मानते हैं.

अब निवेशकों को क्या करना चाहिए?


एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर किसी को IPO में अलॉटमेंट मिला है, तो वे मुनाफा बुक करने के लिए कुछ शेयर बेच सकते हैं. वहीं, जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, वे इसे होल्ड कर सकते हैं लेकिन स्टॉप-लॉस रखना जरूरी है. सभी का मानना है कि आने वाले कुछ क्वार्टर यह साबित करेंगे कि कंपनी अपनी वैल्यू को कितना जस्टिफाई कर पाती है.

Also Read: LG Electronics का पावर शिफ्ट, कौन बना कंपनी का नया CEO?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel