37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात के वो प्रिंस मर्चेंट, जो मुगल और अंग्रेज शासकों को भी देते थे कर्ज

Success Story: गुजरात के वीरजी वोरा एक अमीर साहुकार थे, जिनसे मुगलों और अंग्रेजों ने भी कर्ज लिया था. उनका व्यापारिक साम्राज्य और वित्तीय सूझबूझ उन्हें "प्रिंस मर्चेंट" के नाम से प्रसिद्ध किया. उनकी कहानी आज भी व्यापारियों और साहुकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Success Story: हमारे देश भारत को ऐसे ही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता था. सदियों से ही हमारे यहां धनाढ्य साहुकारों का डंका बजता रहा है. खासकर, गुजरात की तो बात ही जुदा है. यहां के एक वीरजी वोरा ऐसे साहुकार थे, जिनसे मुगल और अंग्रेज शासक भी कर्ज मांगने के लिए उनके दरवाजे पर जाते थे. यही कारण है कि गुजरात के साहुकार वीरजी वोरा को प्रिंस मर्चेंट के नाम से भी जाना जाता था. विकीपीडिया के हवाले से नवभारत टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि गुजरात के इस साहुकार के पास उस समय उनकी व्यक्तिगत संपत्ति करीब 24,000 अरब डॉलर की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि ईस्ट इंडिया कंपनी और डच इंडिया कंपनी भी वीरजी वोरा से उधार में पैसे लेती थी.

वीरजी वोरा का परिचय

वीरजी वोरा का जन्म 19वीं शताब्दी के मध्य में गुजरात के सूरत शहर में हुआ था. वह एक अमीर व्यापारी और साहुकार (वित्तीय संचालक) थे, जिनके व्यापारिक नेटवर्क का विस्तार देशभर में था. उनका व्यापार मुख्य रूप से लोन देने, उधारी और व्यापारिक निवेश के आसपास था. अपनी वित्तीय सूझबूझ और व्यापारिक कनेक्शनों के कारण वीरजी वोरा का नाम दूर-दूर तक प्रसिद्ध हो गया.

मुगलों और अंग्रेजों के साथ उनके रिश्ते

रिपोर्ट में कहा गया है कि वीरजी वोरा का व्यापार केवल भारतीय उपमहाद्वीप तक ही सीमित नहीं था, बल्कि वह विदेशी व्यापारियों और शासकों से भी जुड़े हुए थे. उनकी कर्ज देने की कार्यशैली और वित्तीय नीतियां इतनी प्रभावशाली थीं कि मुगल सम्राट और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारियों को भी उनके पास कर्ज लेने जाना पड़ता था. मुगल सम्राटों के साथ उनके रिश्ते खास तौर पर शाहजहां और औरंगजेब के समय में बहुत मजबूत थे. वीरजी वोरा को भारतीय राजाओं और मुगल शासकों के लिए वित्तीय संकटों का समाधान करने वाला माना जाता था. इसके अलावा, ब्रिटिश शासन के दौरान भी अंग्रेजों को जब वित्तीय समस्याएं आती थीं, तो वे वीरजी वोरा से मदद लेते थे.

व्यापारिक सफलता और समाज में योगदान

वीरजी वोरा ने अपने व्यापारिक साम्राज्य को और भी बढ़ाया, जिससे उन्हें काफी समृद्धि और सम्मान मिला. उन्होंने कई समाजिक और धार्मिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया. इनमें मंदिरों की मरम्मत, स्कूलों की स्थापना और कल्याणकारी योजनाओं का संचालन आदि शामिल है. उनकी समाज सेवा और व्यापारिक सफलता का उन पर बहुत प्रभाव पड़ा और उनका नाम समय के साथ एक आदर्श साहुकार के रूप में उभरकर सामने आया.

इसे भी पढ़ें: SBI Magnum: बेटी की शादी के लिए पैसों का टेंशन खत्म! एसबीआई के इस फंड से मिलेंगे 13 लाख

वीरजी वोरा की विरासत

वीरजी वोरा ने भारतीय वित्तीय प्रणाली में एक नया आयाम स्थापित किया. उनकी सफलता की कहानी आज भी व्यापारियों, निवेशकों और साहुकारों के लिए प्रेरणास्रोत है. वह एक ऐसे व्यक्ति थे, जिनकी वित्तीय समझ, व्यापारिक कौशल और सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें एक ऐतिहासिक महानायक बना दिया. वीरजी वोरा के इतिहास और उनके योगदानों को आज भी भारतीय व्यापार और वित्तीय परिप्रेक्ष्य में याद किया जाता है. उनका जीवन एक प्रमाण है कि सही रणनीति और मेहनत से किसी भी व्यक्ति को शिखर पर पहुंचाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: अनिल अंबानी की एक चूक और हाथ से निकल गई रिलायंस कैपिटल, आईआईएचएल ने संभाली कमान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel