26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: ₹300 से शुरू हुआ सफर, 300 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड IPO तक, जानिए सुरेश मंशारामानी का जुनून

Success Story: सुरेश मंशारामानी ने ₹300 प्रति माह की नौकरी से शुरुआत की और 1995 में 300 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड IPO के साथ अपनी कंपनी लिस्ट कराई. 2002 में सब कुछ खोने के बाद भी उन्होंने फिर से शुरुआत की और आज वे प्रेरणादायक कोच और उद्यमी हैं.

Success Story: इस दुनिया में जहां  सफलता अक्सर विशेषाधिकार प्राप्त लोगों के लिए ही सुरक्षित लगती है, बिज़नेस कोच सुरेश मंघरमानी दृढ़ता और आत्मविश्वास का एक चमकदार उदाहरण हैं. महाराष्ट्र के एक रिफ्यूजी कैंप में जन्मे सुरेश जी ने मात्र ₹300 प्रति माह की नौकरी से अपना सफर शुरू किया था. कठिनाइयों से हार न मानते हुए, उन्होंने अपनी कंपनी खड़ी की, जिसे 1995 में 300 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड IPO के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट कराया. इस असाधारण उपलब्धि के लिए उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा बिज़नेस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. हालांकि, किस्मत ने एक बार फिर कड़ी परीक्षा ली. 2002 में उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया: कंपनी, घर और सारी संपत्ति. लेकिन सच्चे उद्यमी कभी हार नहीं मानते. सुरेश मंशारामानी ने फिर से जीरो से शुरुआत की और आज वे गर्व के साथ खड़े हैं. 

  • भारत के पहले इंटरनेशनल OKR कोच
  • सर्टिफाइड गैलप स्ट्रेंथ्स कोच
  • चार बार के TEDx स्पीकर
  • Tajurba के CEO, जो भारत का सबसे तेजी से बढ़ता MSME समुदाय है
  • सात किताबों के बेस्ट-सेलिंग लेखक

आज सुरेश जी के पास 2 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और 1 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर्स हैं, जो उनके बिज़नेस डेवेलपमेंट, गोल-सेटिंग और लीडरशिप से जुड़े गहन अनुभवों को बड़े श्रद्धा से फॉलो करते हैं.

Image 86
Success story: ₹300 से शुरू हुआ सफर, 300 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड ipo तक, जानिए सुरेश मंशारामानी का जुनून 3

21 साल की उम्र से कोचिंग का सफर शुरू करने वाले सुरेश जी ने अब तक 10,000 से अधिक बिज़नेस ओनर्स को मेंटर किया है और भारत भर में 5000+ सदस्यों का एक मजबूत समुदाय खड़ा किया है. वे आज भारत के सर्वश्रेष्ठ OKR कोच, SME कोच, सेल्स ट्रेनर, SME IPO कोच और प्रेरणादायक मोटिवेशनल स्पीकर्स में से एक माने जाते हैं.

आज अपने IPO लॉन्च इनिशिएटिव प्रोग्राम के माध्यम से, सुरेश मंशारामानी का मिशन है 500 MSMEs को सफलतापूर्वक IPO लॉन्च करने में मार्गदर्शन देना भारत के उद्यमिता सपनों को पंख देने के लिए. एक रिफ्यूजी कैंप से 300 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड IPO और भारत के सबसे बड़े MSME समुदाय के निर्माण तक — सुरेश मंशारामानी की कहानी इस बात का प्रमाण है कि असफलताएँ अक्सर एक महान वापसी का मंच तैयार करती हैं.

Also Read: India and Pakistan Tension: S-400 ने पाकिस्तान की उड़ाई नींद, अब रूस से आ रहा S-500, जानिए कितनी है ताकत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel