7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stock Market: आज बाजार कैसे खुलेंगे? GIFT Nifty कमजोर, US मार्केट सपाट; फेड के फैसले और अन्य संकेतों पर सुबह-सुबह नजर

Stock Market: ग्लोबल बाजारों में कमजोरी और फेड की दर कटौती से जुड़े संकेतों ने बुधवार की शुरुआत कमजोर बनाई. GIFT Nifty हल्की गिरावट में है, जबकि अमेरिकी और एशियाई बाज़ार भी दबाव में रहे. FII की बिकवाली के बीच सोना रिकॉर्ड स्तर के पास पहुंच गया है.

Stock Market: ग्लोबल मार्केट्स बुधवार सुबह कमजोर रुख के साथ ट्रेड कर रहे हैं. GIFT Nifty भी 22 अंक यानी 0.08% गिरकर 25,909 पर दिखाई दे रहा है. आज घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अहम संकेत बाज़ार की दिशा तय कर सकते हैं जिनमें कच्चे तेल की कीमतें, एफआईआई, डीआईआई का रुख, सेक्टोरल मूवमेंट और फेड की दरों पर फैसला शामिल है.

भारतीय बाजार का हाल

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सुस्त रहे. NSE Nifty 50 में 121 अंकों (0.47%) की गिरावट दर्ज की गई और यह 25,840 पर बंद हुआ. वहीं BSE Sensex 436 अंक (0.51%) टूटकर 84,666 पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों की शुरुआत

बुधवार सुबह एशिया की अधिकांश मार्केट्स लाल निशान में खुलीं. वॉल स्ट्रीट की कमजोरी और फेड के फैसले से पहले निवेशकों में सतर्कता दिखी. जापान का Nikkei 225 करीब 0.38% नीचे रहा, जबकि Topix लगभग स्थिर दिखा. दक्षिण कोरिया का Kospi 0.12% फिसला, लेकिन Kosdaq 0.21% की बढ़त के साथ खुला. हांगकांग का Hang Seng खुलने से पहले भी दबाव में था और मंगलवार को 1.30% की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

अमेरिकी बाजार का रुख

  • मंगलवार को अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स भी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए.
  • S&P 500 में 0.09% की गिरावट आई और यह 6,840.51 पर बंद हुआ.
  • Nasdaq Composite ने 0.13% की मामूली बढ़त दर्ज की और 23,576.49 पर बंद हुआ.
  • Dow Jones ने 179 अंक (0.38%) का नुकसान झेला और 47,560.29 पर बंद हुआ.

फेड की ब्याज दर पर नजर

फेडरल रिजर्व अपनी लगातार तीसरी ब्याज दर कटौती का ऐलान करने की तैयारी में है. हालांकि संकेत साफ हैं कि आगे और कटौती की गुंजाइश कम है. यह बैठक 9–10 दिसंबर को ऐसे समय हो रही है जब महंगाई अभी भी 2% लक्ष्य से ऊपर है और दूसरी ओर भर्ती की रफ्तार कम रही है तथा बेरोजगारी बढ़ती दिख रही है.

डॉलर इंडेक्स और रुपये की स्थिति

US Dollar Index (DXY) बुधवार सुबह 0.03% गिरकर 99.21 पर ट्रेड कर रहा था. यह डॉलर की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती–कमजोरी को दर्शाता है.भारतीय रुपये में भी मजबूती दिखी और यह 0.23% चढ़कर 89.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

कच्चे तेल की कीमतें

बुधवार सुबह तेल की कीमतों में हल्की तेजी रही. WTI Crude $58.39 पर और Brent Crude $62.08 पर ट्रेड कर रहा था, जो 0.23% की बढ़त दर्शाता है. 9 दिसंबर 2025 को एफआईआई ने ₹3,760.08 करोड़ की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹6,224.89 करोड़ की खरीदारी की.

सोने के दाम में उछाल

24 कैरेट सोने की कीमत आज ₹1,30,070 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के बेहद करीब है. यह कीमत कल के मुकाबले 0.19% अधिक है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,29,840 प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं 18 कैरेट सोने का दाम ₹97,552.50 दर्ज किया गया.

Also Read: 10 December Top News: खुले में कूड़ा जलाया तो भरने होंगे 5000 रुपये, भारत ने पहले टी20I में दक्षिण अफ्रीका को हराया, एक क्लिक में पढ़ें बुधवार की टॉप 20 खबरें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel