28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

होलियाना अंदाज में झूम उठा शेयर बाजार, कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक की बढ़त

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुझानों के बीच एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को 500 अंक से अधिक की तेजी आई.

मुंबई : कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार पूरी तरह होली के अंदाज में झूम उठा. कोरोबार की शुरुआत में बाजार खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 500 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुला. इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला.

दरअसल, वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुझानों के बीच एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को 500 अंक से अधिक की तेजी आई. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 500.92 अंक या 1.03 फीसदी बढ़कर 48,941.04 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 156.30 अंक या 1.09 फीसदी बढ़कर 14,481.20 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो फीसदी की तेजी बजाज फिनसर्व में हुई. इसके अलावा, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी में भी तेजी रही. दूसरी ओर पावरग्रिड, टीसीएस, डॉ रेड्डीज और सन फार्मा में गिरावट देखी गई. पिछले कारोबारी में सेंसेक्स 740.19 अंक या 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 48,440.12 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 224.50 अंक या 1.54 फीसदी घटकर 14,324.90 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 3,383.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में दोपहर के सत्र के दौरान बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.86 फीसदी बढ़कर 62.48 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Also Read: रिलायंस इंडस्टरीज में एफआईआई की हिस्सेदारी सात साल के उच्चस्तर पर

Posted by : Vishwat Sen

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें