8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चांदी ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, दिल्ली से चेन्नई तक कीमतों में लगी आग, जानिए आपके शहर में क्या है रेट?

Silver Price Today 6 Jan 2026: ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमतों ने रॉकेट की रफ्तार पकड़ ली है, जिससे भारतीय सर्राफा बाजारों में भी भारी उछाल देखा जा रहा है. 78.74 डॉलर के ऊंचे स्तर को छूने के बाद, निवेशक अब चांदी को सबसे भरोसेमंद संपत्ति मान रहे हैं, जिससे कीमतों में लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.

Silver Price Today 6 Jan 2026: नए साल की शुरुआत के साथ ही कीमती धातुओं के बाजार में जबरदस्त हलचल देखी जा रही है. 6 जनवरी 2026 को ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमतों ने तेज रफ्तार पकड़ी, जहां सिल्वर 78.74 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो मात्र एक सप्ताह के भीतर चांदी में करीब 2.90% की बड़ी बढ़त दर्ज की गई है. बाजार के जानकारों का मानना है कि निवेशकों का रुझान जोखिम भरे निवेशों से हटकर सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ा है, जिसका सीधा फायदा चांदी को मिल रहा है.

चांदी बनी निवेशकों की पहली पसंद

ग्लोबल स्तर पर गहराते राजनीतिक संकट ने चांदी को “सेफ हेवन” (सुरक्षित निवेश) बना दिया है. विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका और वेनेजुएला के बीच हालिया सैन्य गतिविधियों ने दुनिया भर के निवेशकों को चिंतित कर दिया है. इसके अलावा, ईरान-अमेरिका के बिगड़ते रिश्ते और लंबे समय से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध भी सप्लाई चेन और बाजार की स्थिरता को प्रभावित कर रहे हैं. इन अनिश्चित परिस्थितियों के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में चांदी की मांग में भारी इजाफा हुआ है.

भारतीय शहरों में चांदी के दाम (आज की स्थिति)

स्थानीय टैक्स और मेकिंग चार्जेस के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में कीमतों में थोड़ा अंतर देखा जा रहा है.

शहरचांदी की कीमत (प्रति किलो)
चेन्नई और हैदराबाद2,66,100 रुपये
मुंबई, दिल्ली और कोलकाता2,48,100 रुपये
बेंगलुरु, पुणे और अहमदाबाद2,48,100 रुपये

भारतीय वायदा बाजार (MCX) का हाल

घरेलू बाजार में भी चांदी की चमक फीकी नहीं पड़ी है. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 2,50,801 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 1.08% अधिक है. हालांकि, चांदी अभी भी अपने पिछले ऑल-टाइम हाई (2,54,174 रुपये) से थोड़ी नीचे है, जो दिसंबर 2025 के अंत में दर्ज किया गया था. लेकिन जिस तरह से कीमतें बढ़ रही हैं, बाजार के जानकार जल्द ही नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद जता रहे हैं.

Also Read: वेनेजुएला संकट के बीच सोना चमका, जानिए आज के ताजा भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel