8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Rate Today: वेनेजुएला संकट के बीच सोना चमका, जानिए आज के ताजा भाव

Gold Rate Today: वैश्विक स्तर पर वेनेजुएला संकट और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव का सीधा असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ने से इसके भाव लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं.

Gold Rate 6 January 2026: बीते कुछ समय से सोने की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी तेज उछाल तो कभी हल्की गिरावट के बावजूद कुल मिलाकर सोने के दाम लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. घरेलू बाजार ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने में मजबूती बनी हुई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA), गुडरिटर्न्स और एमसीएक्स के ताज़ा आंकड़े साफ इशारा कर रहे हैं कि निवेशक तेजी से सुरक्षित निवेश यानी सोने की ओर रुख कर रहे हैं.

वेनेजुएला संकट का असर, सोने की चमक और बढ़ी

वैश्विक स्तर पर वेनेजुएला संकट और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव का सीधा असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ने से इसके भाव लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार मंगलवार सुबह तक 24 कैरेट सोना बढ़कर ₹1,36,168 प्रति 10 ग्राम हो गया है.

MCX पर क्या है हाल?

घरेलू वायदा बाजार की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव चढ़कर ₹1,37,270 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं GoodReturns के मुताबिक आज सोना ₹1,38,380 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी जारी है और यहां सोना महंगा होकर ₹1,40,400 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. हाजिर सोना 87.74 डॉलर यानी करीब 2.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,418.24 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है.

कैरेट के हिसाब से आज का सोने का रेट (प्रति 10 ग्राम)

कैरेटसोने का भाव (₹)
24 कैरेट₹1,36,168
23 कैरेट₹1,35,623
22 कैरेट₹1,24,730
18 कैरेट₹1,02,126
14 कैरेट₹79,658

आज 22, 24 और 18 कैरेट सोने का शहरों के हिसाब से भाव

शहर24 कैरेट (₹)22 कैरेट (₹)18 कैरेट (₹)
दिल्ली1,38,3801,26,8601,03,830
मुंबई1,38,2301,26,7101,03,680
कोलकाता1,38,2301,26,7101,03,680
चेन्नई1,39,2101,27,6101,06,510
शहर24 कैरेट (₹)22 कैरेट (₹)18 कैरेट (₹)
लखनऊ1,38,3801,26,8601,03,830
मेरठ1,38,3801,26,8601,03,830
कानपुर1,38,3801,26,8601,03,830
अयोध्या1,38,3801,26,8601,03,830
गाजियाबाद1,38,3801,26,8601,03,830
नोएडा1,38,3801,26,8601,03,830
गुरुग्राम1,38,3801,26,8601,03,830
जयपुर1,38,3801,26,8601,03,830
चंडीगढ़1,38,3801,26,8601,03,830
लुधियाना1,38,3801,26,8601,03,830

Also Read: वेनेजुएला में किस भाव बिकता है पेट्रोल? कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel