32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Share Market Update: शेयर बाजारों में रौनक लौटी, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5 प्रतिशत से ज्यादा उछले

Share Market Update: तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी 2.54 प्रतिशत बढ़कर 54,318.47 पर पहुंच गया. यह पिछले एक सप्ताह का सर्वोच्च स्तर है. सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 1,425.58 अंक के उछाल के साथ 54,399.42 अंक तक पहुंच गया था.

Share Market Update: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच धातु, ऊर्जा और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली होने से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में 2.5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गयी. मानक सूचकांक सेंसेक्स पिछले तीन महीनों में एक दिन का सर्वाधिक 1,345 अंक उछलते हुए 54,000 के पार पंहुच गया.

एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर सेंसेक्स

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी 2.54 प्रतिशत बढ़कर 54,318.47 पर पहुंच गया. यह पिछले एक सप्ताह का सर्वोच्च स्तर है. सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 1,425.58 अंक के उछाल के साथ 54,399.42 अंक तक पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 417 अंक यानी 2.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,259.30 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी के सभी 50 शेयर लाभ में रहे

निफ्टी में सूचीबद्ध सभी 50 शेयर लाभ में रहे, जिनमें सर्वाधिक बढ़त इस्पात एवं ऊर्जा शेयरों में रही. सेंसेक्स और निफ्टी में 15 फरवरी, 2022 के बाद किसी एक दिन में दर्ज की गयी यह सबसे बड़ी वृद्धि है. सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे अधिक 7.62 प्रतिशत का उछाल आया.

रिलायंस का शेयर 4.26 फीसदी चढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, लार्सन एंड टूब्रो, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एसबीआई और मारुति के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए. शेयर बाजार की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस का शेयर 4.26 प्रतिशत चढ़ गया, जिससे सेंसेक्स को पिछले एक सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचने में मदद मिली.

Also Read: Share Market News: शेयर बाजारों में छह दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा
लंबे समय बाद बाजार में मतबूत उछाल

जियोजित फाइनेंशल सर्विसेज के प्रमुख शोधकर्ता विनोद नायर ने कहा, ‘लंबे समय के बाद शेयर बाजार में इतना मजबूत उछाल देखा गया है. एशियाई बाजारों की तेजी से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला.’ इसके अलावा बीएसई स्मॉलकैप में इस दौरान 2.78 प्रतिशत और बीएसई मिडकैप में 2.51 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी.

विदेशी बाजारों की ऐसी रही चाल

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील की उम्मीद के बीच बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोपीय शेयर बाजार दोपहर के सत्र के दौरान लाभ में थे, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए.

ब्रेट क्रूड 0.49 प्रतिशत चढ़ा

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत बढ़कर 114.8 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों का घरेलू बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है. उन्होंने सोमवार को 1,788.93 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें