10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: कंपनियों के नतीजे और ग्लोबल मार्केट का रूख तय करेगी बाजार की दिशा, जानें कैसा रहेगा बाजार

Share Market This Week: बाजार को एक्टिवेट करने के लिए अगल-अलग मोर्चों पर कई ट्रिगर काम करेंगे. इस हफ्ते बाजार की दो बड़ी कंपनियां एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के तिमाही नतीजों की घोषणा होने वाली है.

Share Market This Week: भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्ताह निवेशकों के लिए काफी अच्छा रहा. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स पिछले पांच कारोबारी दिनों में 0.92 प्रतिशत यानी 658.14 अंक के लाभ में रहा. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी पांच दिनों में 0.79 प्रतिशत यानी 170.75 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. इस सप्ताह निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने तेजी का रिकार्ड बनाया है. इस बीच देश शीर्ष पांच कंपनियों ने मार्केट कैप में करीब 1.99 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. ऐसे में आज से शुरू हो रहे नए कारोबारी सप्ताह पर निवेशकों की नजर होगी. बाजार को एक्टिवेट करने के लिए अगल-अलग मोर्चों पर कई ट्रिगर काम करेंगे. इस हफ्ते बाजार की दो बड़ी कंपनियां एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के तिमाही नतीजों की घोषणा होने वाली है. इसके अलावा, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी बाजार की दिशा निर्भर करेगी. इसके अलावा वैश्विक रुझान भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे. इसके साथ ही, आने वाले अंतरिम बजट को लेकर भी बाजार में गतिविधि देखने को मिल सकती है.

Also Read: Market Capitalization: शेयर बाजार की तेजी में भी 5 कंपनियों ने गंवाया 76,098.67 करोड़, रिलायंस ने की बंपर कमाई

विदेशी निवेश से प्रभावित होगा बाजार

विश्लेषकों ने यह राय जताई कि विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि अब सभी की निगाहें कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों पर रहेंगी. सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे प्रमुख कंपनियां अपने नतीजों की घोषणा करेंगी. इसके अलावा बजट को लेकर उम्मीदें भी क्षेत्र और शेयर विशेष गतिविधियों को प्रभावित करेंगी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे बाजार बजट के लिए तैयार हो रहा है, संस्थागत निवेशकों का प्रवाह इसकी दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. दिसंबर के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े सोमवार को आएंगे. संतोष मीणा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर डॉलर इंडेक्स, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल तथा कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ अमेरिका और चीन के व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर सभी की निगाह रहेगी. भूराजनीतिक तनाव की वजह से बाजार में अनिश्चितता रहेगी. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से अर्थव्यवस्था को दोहरा झटका लगा है. दिसंबर माह की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति चार महीने के उच्चस्तर 5.69 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वहीं नवंबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि आठ माह के निचले स्तर 2.4 प्रतिशत पर आ गई है.

भारत के मुद्रास्फीति के आंकड़े बाजार के लिए होंगे महत्वपूर्ण

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि इस सप्ताह बाजार दिसंबर तिमाही के नतीजों और भारत के मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत लेगा. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 542.3 अंक या 0.75 प्रतिशत के लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 183.75 अंक या 0.84 प्रतिशत चढ़ गया. गत शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए. मास्टर कैपिटल सर्विसेज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार को दिशा देने में मुख्य भूमिका निभाएंगे. वैश्विक बाजारों का रुझान, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, कच्चे तेल की कीमतें और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल भी बाजार की दिशा तय करेगी.

घरेलू निवेशक पर होगी बाजार की नजर

अरविंद सिंह नंदा ने कहा कि इसके अलावा एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) और डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) के निवेश पर भी सभी की निगाह रहेगी. विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी. ऐसे में सभी का ध्यान इन कंपनियों के शेयरों पर रहेगा. आईटी कंपनी विप्रो का दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ्रा 11.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,694.2 करोड़ रुपये रहा है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.2 प्रतिशत बढ़कर 4,350 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel