28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: शेयर बाजार ने फिर बनाया रिकार्ड, जानें कैसा रहा 33 सालों में एक हजार से 71 पहुंचने का सफर

Share Market Record Highlights: शेयर बाजार के दो प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स कारोबार के दौरान सुबह 10.25 बजे 71,063 के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी भी, 21,350 के रिकार्ड पर पहुंच गया.

Share Market Record Highlights: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन तूफानी तेजी देखने को मिली. शेयर बाजार के दो प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स कारोबार के दौरान सुबह 10.25 बजे 71,063 के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी भी, 21,350 के रिकार्ड पर पहुंच गया. आज बाजार में सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर उछाल देखने को मिला. जबकि, 6 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. आज बाजार में Infosys, Hindalco, JSW Steel, Tata Steel और ONGC निफ्टी पर टॉप गेनर रहे. जबकि, HDFC Life, Power Grid Corp, Bharti Airtel, Nestle और Britannia निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल हुए. जबकि, सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे. नेस्ले, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे.

Also Read: Share Market: PVR Inox, Hero Moto, Jupiter Wagon, Texrail समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, अभी कर लें तैयारी

कैसे रहा 33 सालों का सफर

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 1990 में एक हजार के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा था. हालांकि, इसके बाद सेंसेक्स को एक हजार से दस हजार पहुंचने में करीब 16 वर्ष का वक्त लग गया. सेंसेक्स साल 2006 में पहली दस हजारी बना. साल 2006-2007 के बीच भारतीय बाजार में गजब की तेजी देखी गयी. सेंसेक्स एक साल में ही, 29 अक्टूबर 2007 को 20 हजार के आंकड़े को पार कर गया. इस दौरान शेयर बाजार में 463 ट्रेडिंग सेशन हुए. हालांकि, इसके बाद 2008 में पूरी दुनिया को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा. साल 2015 में सेंसेक्स पहली बार 30 हजार के पार पहुंच गया. सेंसेक्स को बीस हजार से तीस हजार पहुंचने में करीब 2318 ट्रेडिंग सेशन लग गया. मई 2019 में सेंसेक्स ने 40 हजार के एतिहासिक रिकार्ड मार्क को पार कर लिया. इसके करीब दो साल बाद, 2021 में सेंसेक्स 50 हजार के स्तर पर पहुंच गया. इस स्तर पर पहुंचने के बाद, केवल 158 ट्रेडिंग सेशन में भी सेंसेक्स ने अपने बनाये रिकार्ड को तोड़ते हुए 60 हजार के आकड़े को छू लिया. इसके बाद, इसी साल दिसंबर के महीने में सेंसेक्स 70 हजार के आंकड़े पर पहुंचा था. मगर, ठीक पांच दिनों के बाद आज सेंसेक्स अपने पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए 71,063 के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया.

Also Read: Share Market: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 70,853 के पार, निफ्टी भी 21278 के करीब

कब-कब रिकार्ड स्तर पर पहुंचा बाजार

1,000 25 जुलाई 1990

10,000 6 फरवरी 2006

20,000 29 अक्टूबर 2007

30,000 4 मार्च 2015

40,000 23 मई 2019

50,000 21 जनवरी 2021

60,000 24 सितंबर 2021

70,000 11 दिसंबर 2023

71,063 15 दिसंबर 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें