31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Sensex Today: शेयर मार्केट पर YES-Corona की मार, बड़ी गिरावट से बाजार में भूचाल

Stock Market Sensex Nifty Today: यस बैंक संकट (Yes Bank Crisis) और कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) की मार से के देश के शेयर बाजार उबर नहीं पा रहे हैं. सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है.

Stock Market Sensex Nifty Today: यस बैंक संकट (Yes Bank Crisis) और कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) की मार से के देश के शेयर बाजार उबर नहीं पा रहे हैं. सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ खुला, वहीं निफ्टी में भी करीब 800 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

सोमवार को सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स शुक्रवार के बंद 37576.62 की तुलना में 626.42 अंक घटकर 37 हजार से नीचे 36950.20 अंक पर खुला. कारोबार के शुरू से ही चौतरफा बिकवाली का दबाव रहने से करीब 1200 अंक नीचे 36388.28 अंक पर आ गया. इसके बाद मामूली सुधार से 36427.44 अंक हो गया. यह स्तर शुक्रवार के बंद की तुलना में करीब 1150 अंक नीचे है.

निफ्टी भी कारोबार के प्रारंभ से ही बिकवाली के दबाव में रहा और 332 अंक नीचे 10657.95 अंक पर आ गया. निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 लाल और चार हरे निशान में थे.

बताते चलें कि कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है. पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल रही थी और शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर बीएसई का सेंसेक्स 893.99 अंक और निफ्टी भी 289.45 अंक लुढ़क कर क्रमश: 37,576.62 और 10,979.55 अंक पर बंद हुआ.

बहरहाल, स्टेट बैंक (SBI) के हाथ में जाने से यस बैंक (YES Bank) में 10 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. SBI आज रिजर्व बैंक को रेस्क्यू प्लान (Rescue Plan) सौंपेगा. 2450 करोड़ रुपये के निवेश से शुरुआत हो सकती है.

क्रूड में भारी गिरावट से तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयर भागे हैं. एचपीसीएल (HPCL) 7 प्रतिशत तो बीपीसीएल (BPCL) में लगभग 5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. ओपेक (OPEC) और रूस (Russia) के बीच प्रइस वार (Price War) छिड़ने से ब्रेंट 31 डॉलर के करीब पहुंच गया है.

क्रूड में गिरावट के बावजूद रुपये में कमजोरी आयी है. डॉलर के मुकाबले रुपया 74 के नीचे फिसल गया है. वहीं, सोने में चमक देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें