24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 689 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,465 के पार

Share Market Closing Bell: सेंसेक्स 0.98 प्रतिशत यानी 689.77 अंक चढ़कर 71,060.31 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 1.07 प्रतिशत यानी 227.10 अंक चढ़कर 21,465.90 पर बंद हुआ.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरूआत के बाद तू्फानी वापसी की. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.98 प्रतिशत यानी 689.77 अंक चढ़कर 71,060.31 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 1.07 प्रतिशत यानी 227.10 अंक चढ़कर 21,465.90 पर बंद हुआ. आज बाजार में स्मॉल कैप और मिड कैप में तेजी देखने को मिली. मिडकैप 1.79 प्रतिशत यानी 667.70 चढ़कर कारोबार कर रहा था. जबकि, स्मॉल कैप में 1.77 प्रतिशत यानी 768.46 अंक की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा भी लगभग इनडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार करते दिखा. लंबे समय के बाद निफ्टी बैंक में मामूली तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर आज Dr Reddy’s Labs, Hindalco, Bajaj Finserv, HUL और Tata Steel के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए. जबकि, Axis Bank, ICICI Bank, Hero MotoCorp, Asian Paints और Adani Ports निफ्टी पर टॉप लूजर रहे. रियल्टी को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी के साथ बंद हुए. ऑटो, आईटी , कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ

Also Read: Stocks to Watch: Axis, HDFC, Airtel, Lupin, REC, JSW Energy समेत इन शेयर में दिखेगा एक्शन, तैयार कर लें लिस्ट
Undefined
Share market: तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 689 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,465 के पार 2

कैसा था सुबह का कारोबार

आज सुबह भारी अस्थिरता के बीच घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया क्योंकि निवेशकों में ऊंची कीमतों वाले शेयरों में मुनाफावसूली करने की होड़ दिखी. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 316.75 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 70,053.58 अंक पर पहुंच गया लेकिन जल्द ही इसकी भरपाई करते हुए 60.70 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70,431.25 अंक पर आ गया. एनएसई का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 51.15 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 21,187.65 अंक पर आ गया लेकिन सुबह 09.51 बजे यह भी सुधार करते हुए 27.15 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,265.95 अंक पर आ गया. सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील और इंफोसिस 1.84 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें