14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर इंडिया सिक्योरिटी ने की नई साझेदारी, खुदरा निवेशकों को मिलेगा नया प्लेटफार्म

शेयर इंडिया कंपनी के सीईओ सचिन गुप्ता ने कहा कि हम यूट्रेड सॉल्यूशन के साथ बीते एक दशक से काम कर रहे हैं. कंपनी निवेशकों को आधुनिक प्रौद्योगिकी सेवाएं प्रदान कर कर ही है जो ब्रोकरेज उद्योग में बड़े पैमाने पर हमारी मदद करने में सहायक रही हैं.

नई दिल्ली : एल्गोरिथम आधारित व्यापार को लंबे समय से कुछ विशेषाधिकार प्राप्त लोगों तक ही सीमित माना जाता रहा है. बड़े कॉरपोरेट व्यवसायी और उच्च मूल्य वाले व्यक्तिगत निवेशकों ने ही अभी तक इसका लाभ उठाया है, लेकिन नोएडा के एक ब्रोकरेज ने इस तकनीक को खुदरा और छोटे निवशकों को उपलब्ध कराने के लिए चंडीगढ़ स्थित फिन-टेक कंपनी के साथ निर्णायक साझेदारी का कदम उठाया है.

शेयर इंडिया कंपनी के सीईओ सचिन गुप्ता ने कहा कि हम यूट्रेड सॉल्यूशन के साथ बीते एक दशक से काम कर रहे हैं. कंपनी निवेशकों को आधुनिक प्रौद्योगिकी सेवाएं प्रदान कर कर ही है जो ब्रोकरेज उद्योग में बड़े पैमाने पर हमारी मदद करने में सहायक रही हैं. सचिन गुप्ता ने बताया कि जब हमने खुदरा निवेशकों के लिए एक इंटरनेट-आधारित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से खुदरा बाजार में प्रवेश करने का फैसला किया, तो हमने महसूस किया कि यह भारतीय शेयर बाजारों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण होने जा रहा है. इसके लिए हम यूट्रेड जैसे विश्वसनीय और भरोसेमंद भागीदार के साथ काम करना चाहते थे जो विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे, विशेषज्ञता और तकनीकी जानकारी के साथ हमारे अनुभव और दृष्टि को बेहतर दिशा दे सकती है.

यूट्रेड सॉल्युशन में 100 से अधिक उच्च कुशल पेशेवर युवा हैं, जो विश्व स्तरीय व्यापारिक अनुभव को देने के लिए शेयर इंडिया के साथ काम कर रहे हैं. उनकी अन्य सेवाओं का व्यापक रूप से वैश्विक वित्तीय संस्थानों द्वारा उपयोग किया जा रहा है जिनमें स्टॉक ब्रोकर, एल्गो फर्म, फंड मैनेजर, स्टॉक एक्सचेंज और आखिरी ग्राहक तक सेवा उपलब्ध कराना शामिल है. वर्तमान में यूट्रेड, शेयर इंडिया के व्यापारियों और ग्राहकों के लिए एल्गो ट्रेडिंग भी प्रदान कर रहा है जिसमें संस्थान और एचएनआई (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स) शामिल हैं.

यूट्रेड सॉल्युशन के को-फाउंडर और सीईओ कुनाल नंदवानी ने कहा कि दो अलग व्यक्ति एक समान लक्ष्य के बिना एक साथ नहीं चल सकते हैं. शेयर इंडिया और यूट्रेड साल्युशन दोनों का एक ही लक्ष्य है, जिसमें खुदरा निवेशकों को अनुशासन, बेहतर जोखिम प्रबंधन, प्रदर्शन और स्वचालित ट्रेडिंग के माध्यम से बेहतर रिटर्न प्राप्त करते हुए एल्गो ट्रेडिंग क्षमताएं प्रदान करना है. यूट्रेड साल्युशन ने चंडीगढ़ से अपनी यात्रा शुरू की.

2011 में कंपनी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, एल्गोरिथम ट्रेडिंग, जोखिम प्रबंधन और पोर्टफोलियो हैंडलिंग साल्युशन जैसी तकनीकों को एक साथ प्रदान करने वाली कंपनी के रूप में उभर कर सामने आई. दुबई, लंदन, सिंगापुर, न्यूयॉर्क, तुर्की और वियतनाम जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने से पहले कंपनी ने शुरुआत में भारत में अपने परिचालन पर ध्यान केन्द्रित किया.

पिछले साल के अंत में शेयर इंडिया सिक्योरिटीज ने 13.68 करोड़ रुपए की यूट्रेड सॉल्यूशंस में 63.5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. कुनाल नंदवानी ने कहा कि जबकि हम बड़े पैमाने पर बीटूबी साल्युशन्स में काम कर रहे हैं, खुदरा निवेशकों के लिए एल्गो ट्रेडिंग हमारे लिए एक पूरी नई श्रृंखला खोलेगा.

Also Read: पीएम मोदी ने कहा, फिनटेक पहल को क्रांति में बदलने की जरूरत, पिछले साल मोबाइल से ज्यादा की गई पैसों की निकासी

भारत में विशाल खुदरा बाजार की चुनौतियों और संभावनाओं को देखते हुए हम समझते हैं कि हमें विलंबता, सटीकता और डेटा संरक्षण जैसे मुद्दों को अधिक बेहतर तरीके से दूसरे स्तर पर ले जाना होगा. शेयर इंडिया जैसे अनुभवी डोमेन विशेषज्ञ के साथ काम करने से हमें उम्मीद है कि हम इस क्षेत्र में अग्रणी के रूप में उभरेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें