27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Stock market news : शुरुआती कारोबार में 68.95 अंक बढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 18,100 अंक के पार

अमेरिका में इस हफ्ते एप्पल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट और अमेजन के नतीजे आने वाले हैं. इसके साथ ही, अमेरिका में तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े भी आएंगे. ईसीबी, जापान, कनाडा और ब्राजील की मौद्रिक नीति का ऐलान भी इसी हफ्ते होना है.

मुंबई : मिलेजुले वैश्विक रुख की वजह से भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती नजर आ रही है. सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सजेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसक्स 68.95 अंक चढ़कर 60,890.57 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 8.55 अंक बढ़कर 18,123.45 पर पहुंच गया है.

अमेरिका में इस हफ्ते एप्पल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट और अमेजन के नतीजे आने वाले हैं. इसके साथ ही, अमेरिका में तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े भी आएंगे. ईसीबी, जापान, कनाडा और ब्राजील की मौद्रिक नीति का ऐलान भी इसी हफ्ते होना है. इसके अलावा, अमेरिका में महंगाई को लेकर चिंता बरकरार है. वैश्विक स्तर पर होने वाली इन आर्थिक गतिविधियों का असर भारतीय शेयर बाजार के कारोबार भी साफ दिखाई दे रहा है.

पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार 60 हजार के पार बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 101.88 अंकों की गिरावट के साथ 60,821.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.20 अंक की गिरावट के साथ 18,114.90 के स्तर पर बंद हुआ.

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के स्तर को पार कर लिया है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना रोधी टीकों की 68.48 लाख खुराक लगा दी गई है. भारत में कुल जनसंख्या के करीब 30 फीसदी हिस्से के वैक्सीन की दोनों डोज लग गई है.

Also Read: Corona in India: फिर डराने लगे कोरोना के मामले, सामने आए 43,000 से ज्यादा नये मामले, केरल में संपूर्ण लॉकडाउन

वहीं, कोरोना के दैनिक मामलों में भी गिरावट देखने को मिली है, जिससे कोरोना के कारण लागू प्रतिबंध धीरे-धीरे हट रहे हैं. इन सभी चीजों का सकारात्मक असर शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है और बाजार में रिकवरी देखने को मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें