28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

28 फरवरी को रिटायर हो जाएंगी सेबी चीफ माधबी पुरी बुच, नए चेयरमैन की आवेदन प्रक्रिया शुरू

Advertisement

SEBI Chief: सेबी प्रमुख पद की नियुक्ति भारतीय प्रतिभूति बाजार के लिए महत्वपूर्ण है. नया प्रमुख निवेशकों के हितों की रक्षा और वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों को समय पर आवेदन करना चाहिए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

SEBI Chief: भारत सरकार ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के चेयरपर्सन पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्तमान प्रमुख माधबी पुरी बुच का कार्यकाल 28 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है। बुच, जो सेबी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं, ने 2 मार्च, 2022 को पदभार ग्रहण किया था।
सेबी प्रमुख के लिए पात्रता मानदंड

सेबी चीफ बनने की क्या है पात्रता

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, उम्मीदवार की आयु 50 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास कम से कम 25 वर्षों का पेशेवर अनुभव होना चाहिए. प्रतिभूति बाजार, कानून, वित्त, अर्थशास्त्र, या लेखाशास्त्र में विशेष ज्ञान या अनुभव आवश्यक है. नियुक्ति अधिकतम 5 वर्षों या 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) के लिए होगी.

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 फरवरी, 2025
  • वेतन: भारत सरकार के सचिव के बराबर 5,62,500 रुपये प्रति माह, मकान और वाहन भत्ता अलग से
  • नियुक्ति प्रक्रिया: वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति (FSRASC) द्वारा पूरी की जाएगी.

माधबी पुरी बुच का कार्यकाल और विवाद

  • उपलब्धियां: बुच ने अपने कार्यकाल में इक्विटी के त्वरित निपटान, म्यूचुअल फंड की पहुंच में वृद्धि और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) खुलासे को मजबूत किया.
  • विवाद: उनके कार्यकाल के अंतिम वर्ष में कर्मचारियों के विरोध और हितों के टकराव के आरोपों ने विवाद खड़े किए.
  • अमेरिका की शोध कंपनी हिंडनबर्ग और कांग्रेस पार्टी ने अदाणी समूह के खिलाफ जांच में गड़बड़ी के आरोप लगाए.
  • बुच ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह निवेश उनके सेबी प्रमुख बनने से पहले किए गए थे.

इसे भी पढ़ें: घर में बेटी है तो तुरंत खुलवाएं अकाउंट, ये स्कीम देगी शानदार रिटर्न और लाभ

सेबी प्रमुख के लिए चयन प्रक्रिया

  • सरकार एफएसआरएएससी की सिफारिश पर चेयरपर्सन नियुक्त करेगी.
  • समिति किसी ऐसे योग्य व्यक्ति की सिफारिश करने के लिए स्वतंत्र है, जिसने पद के लिए आवेदन नहीं किया हो.

इसे भी पढ़ें: साइबर ठगों की खैर नहीं, सेना को कमान सौंपकर तगड़ा इंतजाम कर सकती है सरकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels