ePaper

Savings Tips: सैलरी मिलते ही तुरंत कर लो ये एक काम, खुदी ही बढ़ने लगेगें पैसे!

7 Dec, 2025 11:52 am
विज्ञापन
saving tips for you right after salary

Savings Tips: जाने कैसे सैलरी आते ही आपके पैसे कैसे बढ़ने लगेगें.

Savings Tips: हमें कई बार लगता है कि पैसा हाथ में आते ही गायब क्यों हो जाता है, जबकि हम तो हर महीने कम खर्च करने की कसम खाते हैं. फिर भी बजट सबसे पहले टूटता है. अब कम खर्च करने के लिए बस हम कसम ही खाते है उसको सीरियसली नहीं लेते हैं. असल वजह वही है जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. हमारी आदतें, मूड और वो छोटी-छोटी खरीदारी जिन्हें हम गंभीरता से लेते ही नहीं है. यही वजह है कि बिना सोचे खरीदी गई चीजें हमारी जेब चुपचाप ही खाली कर देती हैं. तो आईए बात करते है कैसे हम अपने फिजूल खर्चों पर कंट्रोल पा सकते है.

विज्ञापन

Savings Tips: अकसर हम सोचते हैं कि इस महीने खर्च कम करेगें, लेकिन यह वादा अक्सर महिना शुरू होते ही हफ्ते भर में टूट जाता है. इसका मतलब यह नहीं कि हम अनुशासनहीन (undisciplined) हैं, बल्कि हमारे खर्च हमारी आदतों, मूड और दिनचर्या से जुड़े होते हैं. जब हम समझते हैं कि हम क्यों खर्च करते हैं और धीरे-धीरे इसे बदलते हैं, तब बचत करना आसान और स्वाभाविक हो जाता है. तो आईए आज हम बताते है कि कैसे हम अपने फिजूल खर्च को कंट्रोल कर सकते हैं.

खर्च को ट्रैक करना क्यों जरूरी है?


कई लोग खर्च को नोट करना बोरिंग और समय की बर्बादी कहते हैं. लेकिन जब हम अपने खर्च को देखते हैं, तो पता चलता है कि छोटी-छोटी चीजें जैसे स्नैक्स, ऑनलाइन डील्स, या डिजिटल सब्सक्रिप्शन जैसी चीजे हमारे खर्च को और कितना ज्यादा बढ़ा देती हैंं. ट्रैक करना खुद को रोकने का तरीका नहीं है, बल्कि हम अपने पैसे कहां खर्च रहे है उसपर नजर रखने का है. अगर ज्यादा खर्च रहे है कहीं पर तो उसपर कंट्रोल करने का है. इसलिए हमे अपने खर्चों को ट्रैक करना जरूरी है, तभी आप पता लगा पायेगें की आप आखिर सही जगह खर्च रहे है या नहीं.

इमोशनल खर्च को कैसे समझें?


कई बार हम तनाव, बोरियत या अकेलेपन में ना चाहते हुए भी खरीदारी कर लेते हैं. समस्या खर्च की नहीं है या फिर अकेलेपन या बोरियत में की गई खरीदारी का नहीं है, बल्कि इसे बिना सोचे-समझे करना बड़ी समस्या है. जब हम अपने ट्रिगर्स पहचान लेते हैं, तो खर्च पर कंट्रोल वापस आता है. इसलिए कोशिश करें खुद कर ध्यान देने की. चाहे तो आप नये दोस्त बना सकते है या खाली समय में कुछ क्रिएटिव कर सकते हैं. जिससे आपका मन लगा रहेगा और आपको तनाव, बोरियत या अकेलेपन जैसी प्रॉब्लेम्स से कम जूझना पड़ेगा. इससे आप अपने इमोशन्स पर तो कंट्रोल पा ही सकते हैं और साथ ही इमोशनल खर्च पर भी कंट्रोल कर पायेगे.

पहले बचत करें, फिर खर्च


ज्यादातर लोग बचत तभी करते हैं जब पैसे बचे हों. लेकिन अगर आप अपने सैलरी आते ही सीधे बचत खाते में पैसे डाल दें, तो बचत एक आदत बन जाती है. इससे बाकी खर्च अपने आप संतुलित हो जाते हैं और पैसे बचाना आसान हो जाता है.

लाइफस्टाइल बढ़ने से कैसे बचें?


जैसे-जैसे आय बढ़ती है, खर्च भी बढ़ जाता है. लेकिन अगर आप कुछ महीने अपने जीवनशैली को वैसा ही बनाए रखें, तो बढ़ी हुई आय सीधे बचत में चली जाती है. यह छोटा कदम लंबी अवधि में आपकी फाइनेंशियल कन्डिशन को मजबूत बनाता है.

बचत का मतलब अपने आप को रोकना नहीं, बल्कि समझदारी से खर्च करना है. जब खर्च सोच-समझकर होता है, बचत अपने आप बढ़ती है और फाइनेंशियल फ्रीडम भी आती है.

ALSO READ: Savings Tips: मोटी सैलरी के बाद भी नहीं होती बचत? आज से अपना लेंगे ये आदतें तो छप्पर फाड़ के बरसेगी दौलत

विज्ञापन
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

By Soumya Shahdeo

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें