Rules Change: नया साल शुरू होते ही आम लोगों की जेब से जुड़े कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं. 1 जनवरी 2026 यानि से इनकम टैक्स, बैंकिंग, क्रेडिट स्कोर, PAN-Aadhaar लिंकिंग, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और गैस सिलेंडर की कीमतों से जुड़े बदलाव लागू होंगे. अगर समय रहते जरूरी काम पूरे नहीं किए गए, तो आगे चलकर आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं.
अब ITR में गलती सुधारने का मौका नहीं मिलेगा
आकलन वर्ष 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न में सुधार करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 थी. 1 जनवरी 2026 से करदाता रिवाइज्ड ITR दाखिल नहीं कर पाएंगे. अगर रिटर्न में कोई गलती रह गई है, तो अब उसे सुधारने के लिए केवल अपडेटेड रिटर्न यानी ITR-U ही भरनी होगी, जिसमें अतिरिक्त टैक्स और जुर्माना देना पड़ सकता है.
देर से ITR भरने वालों का मौका भी खत्म
जो लोग तय समय पर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए थे, उनके लिए बेलैटेड ITR भरने की आखिरी तारीख भी 31 दिसंबर 2025 थी. 1 जनवरी 2026 से बेलैटेड रिटर्न दाखिल करने की सुविधा खत्म हो जाएगी. इस साल सामान्य तौर पर ITR भरने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2025 थी.
क्रेडिट स्कोर अब जल्दी बदलेगा
जनवरी 2026 से क्रेडिट स्कोर अपडेट होने के तरीके में बदलाव किया जा रहा है. अब तक क्रेडिट स्कोर करीब 15 दिन में एक बार अपडेट होता था, लेकिन अब यह हर हफ्ते अपडेट होगा. इसका फायदा यह होगा कि लोन की EMI समय पर चुकाने, बकाया खत्म करने या प्री-पेमेंट करने का असर क्रेडिट स्कोर में जल्दी दिखाई देगा.
8वां वेतन आयोग लागू, लेकिन बढ़ी सैलरी में वक्त लग सकता है
1 जनवरी 2026 से 8वां केंद्रीय वेतन आयोग लागू माना जा रहा है. आमतौर पर हर दस साल में नया वेतन आयोग आता है और उसी परंपरा के तहत इसे लागू किया गया है. हालांकि, वेतन बढ़ोतरी और नए फिटमेंट फैक्टर से जुड़ी सिफारिशों को लागू होने में कुछ समय लग सकता है, इसलिए कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी थोड़ी देर से मिल सकती है.
नए साल पर बदल सकती है गैस सिलेंडर की कीमत
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है. ऐसे में 1 जनवरी 2026 को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घट या बढ़ सकते हैं. इसका सीधा असर आम लोगों के घरेलू बजट और कारोबार पर पड़ेगा.
PAN और Aadhaar लिंक नहीं किया तो दिक्कत बढ़ेगी
PAN और Aadhaar को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 थी. 1 जनवरी 2026 से PAN-Aadhaar लिंक करना अनिवार्य हो जाएगा. अगर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है, तो उसका PAN निष्क्रिय हो जाएगा. निष्क्रिय PAN के कारण टैक्स फाइल करना, बैंक खाता खोलना, लोन या क्रेडिट कार्ड लेना जैसे कई जरूरी काम अटक सकते हैं.
Also Read: 8वें वेतन आयोग से किसे होगा बड़ा फायदा, जूनियर या सीनियर कर्मचारी? जानें पूरी बात
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

