Rule Change: भाइयों और बहनों. पैसे का खेल हर महीने की पहली तारीख से बदलता है, और आज से कुछ बड़े झटके और राहतें एक साथ आई हैं. अगर आप नौकरीपेशा हैं, सीनियर सिटिजन हैं, गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं या फिर बैंक में पैसे रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. कुछ जेब ढीली करने वाले फैसले हैं, तो कुछ ऐसी चीजें हैं जिनसे आपको बचत होगी. आइए, बिना लाग-लपेट के समझते हैं कि आज से आपके पैसे का खेल कैसे बदलेगा.
नौकरीपेशा वालों के लिए खुशखबरी
अगर आप नौकरीपेशा हैं और न्यू टैक्स रिजीम को अपनाते हैं, तो आपकी सैलरी से टैक्स कम कटेगा. अब 12 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगेगा. 75,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन को जोड़ लें तो ये छूट 12.75 लाख रुपए तक चली जाएगी. पुरानी टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपकी जेब में ज्यादा पैसे बचेंगे और टैक्स में राहत मिलेगी.
नई टैक्स रिजीम में बदलाव (FY 2024-25)
क्रम सं. | पुराना स्लैब | पुरानी दर (%) | नया स्लैब | नई दर (%) |
---|---|---|---|---|
1 | ₹3 लाख तक | 0% | ₹0 लाख से ₹4 लाख तक | 0% |
2 | ₹3 लाख से ₹7 लाख तक | 5% | ₹4 लाख से ₹8 लाख तक | 5% |
3 | ₹7 लाख से ₹10 लाख तक | 10% | ₹8 लाख से ₹12 लाख तक | 10% |
4 | ₹10 लाख से ₹12 लाख तक | 15% | ₹12 लाख से ₹16 लाख तक | 15% |
5 | ₹12 लाख से ₹15 लाख तक | 20% | ₹16 लाख से ₹20 लाख तक | 20% |
6 | ₹15 लाख से ज्यादा | 30% | ₹20 लाख से ज्यादा | 25% |
महिलाओं के लिए बुरी खबर – बंद हो गई महिला सम्मान बचत योजना.
महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ (MSSC) आज से बंद हो गई. 7.5% का ब्याज मिल रहा था, जो अब नहीं मिलेगा.जिन लोगों ने पहले से निवेश किया है, उनका पैसा सुरक्षित रहेगा. सरकार ने इसे आगे बढ़ाने का कोई ऐलान नहीं किया है. महिलाएं और बेटियां जो इस स्कीम में निवेश करने का सोच रही थीं, अब उन्हें दूसरे ऑप्शन ढूंढने होंगे.
गाड़ी खरीदना अब महंगा – मारुति, टाटा, हुंडई सबने बढ़ाए दाम
अगर आप कार खरीदने का सपना देख रहे थे, तो जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी. मारुति सुजुकी की गाड़ियां 4% तक महंगी हो गई हैं. टाटा मोटर्स, हुंडई, किआ और होंडा ने भी दाम बढ़ा दिए हैं. बढ़ती उत्पादन लागत और महंगा कच्चा माल इसकी वजह बताया जा रहा है. मतलब? अगर आप गाड़ी लेने का सोच रहे थे तो जल्दी कर लीजिए, क्योंकि कीमतें और भी बढ़ सकती हैं.
कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता
कॉमर्शियल सिलेंडर 44.50 रुपये सस्ता हो गया है. घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. होटल और रेस्टोरेंट वाले खुश होंगे, लेकिन घर के किचन में कोई राहत नहीं मिली.
UPI पर नया झटका – इनएक्टिव नंबर पर ट्रांजैक्शन बंद
अगर आपने पुराना मोबाइल नंबर बंद कर दिया है और वह आपके बैंक से लिंक्ड है, तो ध्यान दें .अब UPI पेमेंट उन मोबाइल नंबरों पर नहीं चलेगा, जो लंबे समय से इनएक्टिव हैं. बैंक और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर ऐसे नंबरों को ब्लॉक कर सकते हैं. सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है. अगर आपने अपना नंबर बदला है, तो तुरंत बैंक में अपडेट करवा लें वरना ट्रांजैक्शन अटक सकता है.
सीनियर सिटीजन्स के लिए राहत – ब्याज पर टैक्स छूट दोगुनी
बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है. अब बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज की टैक्स छूट 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है. यानी अब 1 लाख रुपये तक का ब्याज टैक्स-फ्री रहेगा. बुजुर्गों की सेविंग्स पर ज्यादा टैक्स नहीं कटेगा और उन्हें राहत मिलेगी.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए नया पेंशन सिस्टम
सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक नया यूनिफाइड पेंशन सिस्टम लेकर आ रही है. इससे पुरानी और नई पेंशन स्कीम में तालमेल बनाया जाएगा. इससे रिटायरमेंट प्लानिंग और आसान हो जाएगी. सरकारी नौकरी करने वालों को भविष्य में पेंशन से जुड़ी सुविधाएं ज्यादा क्लियर मिलेंगी.
ULIP पर लगेगा कैपिटल गेन टैक्स
अगर आपने यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) में इन्वेस्ट किया है, तो अब आपको टैक्स देना पड़ सकता है. 2.5 लाख रुपए से ज्यादा के ULIP निवेश पर अब कैपिटल गेन टैक्स लगेगा. ULIP अब टैक्स-फ्री इन्वेस्टमेंट नहीं रहेगा, और आपको दूसरी निवेश योजनाएं भी देखनी चाहिए.
मिनिमम बैलेंस के नियम बदले
SBI, PNB, केनरा बैंक जैसे बड़े बैंकों ने मिनिमम बैलेंस के नियम बदल दिए हैं.
अब आपका बैंक अकाउंट शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण इलाके में है, उसी के आधार पर मिनिमम बैलेंस तय होगा. कम बैलेंस रखने पर ज्यादा पेनल्टी भी लग सकती है. बैंक में बैलेंस चेक करते रहें, वरना चार्ज कटने लगेंगे.
हवाई सफर सस्ता होने के संकेत
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 6,064.1 रुपये प्रति किलोलीटर की कमी आई है. इससे एयरलाइन कंपनियों के खर्च घटेंगे, और हवाई किराए में कमी हो सकती है.अगर आप ट्रैवल करने की सोच रहे हैं, तो आने वाले दिनों में फ्लाइट टिकट सस्ती मिल सकती है.
कौन हंसेगा, कौन रोएगा?
- जिनकी सैलरी 12 लाख तक है – टैक्स में राहत.
- बुजुर्गों को – ब्याज पर ज्यादा छूट.
- हवाई यात्रा करने वालों को – टिकट सस्ते हो सकते हैं.
- महिलाओं को – MSSC स्कीम बंद होने से नुकसान.
- गाड़ी खरीदने वालों को – अब ज्यादा खर्च करना होगा.
- UPI यूजर्स को – इनएक्टिव नंबर होने पर दिक्कत होगी.
तो भाइयों-बहनों, अब पैसों के खेल के नए नियम लागू हो चुके हैं. कुछ राहत है, कुछ झटके हैं. अब समझदारी से फैसले लें और अपने पैसे का सही इस्तेमाल करें.
Also Read: अगर लोन लेने वाले की मौत हो जाए तो EMI कौन भरेगा? बैंक का जवाब आपको हैरान कर देगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.