29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रॉकेट की रफ्तार से चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 12 सौ अंकों से ज्यादा की बढ़त, निवेशकों की हुई चांदी

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिली. विजयादशमी से पहले गुलजार हुए शेयर बाजार में सभी सेक्टर में तेजी देखी गई. आज के सत्र में बाजार में खरीदार हावी दिखे. सेसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी निफ्टी आईटी समेत सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए.

Stock Market News: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिली. रॉकेट की रफ्तार से चढ़ते हुए आज सेंसेक्स में 12 सौ से ज्यादा अंकों का उछाल आया. विजयादशमी से एक दिन पहले बाजार में उछाल को कई जानकार शुभ संकेत मान रहे हैं. गौरतलब है कि आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 1270 अंकों अधिक की बढ़त दर्ज किया. वहीं निफ्टी ने भी 400 अंकों की बढ़त दर्ज की. इससे पहले अमेरिकी शेयर बाजार में भी तेजीी देखी गई थी.

विश्व बाजार में तेजी का दिखा असर: गौरतलब है कि दुनियाभर के शेयर तेजी के रुख का असर भारतीय शेयर बाजार में भी दिखाई दिया. सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त बनाकर खुले. खुलने के बाद दोनों इडेक्स की रफ्तार अपवर्ड ही रही. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 1276 अंकों की तेजी के साथ 58,065 पर बंद हुआ. वहीं, भी करीब 400 अंक ऊपर होकर 17274 पर बंद हुआ.

सभी सेक्टर में दिखी तेजी: विजयादशमी से पहले गुलजार हुए शेयर बाजार में सभी सेक्टर में तेजी देखी गई. आज के सत्र में बाजार में खरीदार हावी दिखे. सेसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी निफ्टी आईटी समेत सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. ऑटो, मेटल्स, बैंकिंग,  एनर्जी समेत सभी सेक्टर में तेजी दिखाई दी. वहीं, सेंसेक्स के तीस शेयरों में से इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टाटा स्टील मुख्य रूप से मुनाफे में रहे.

हालांकि, आज के बाजार में कई शेयर ऐसे भी है जिनके भाव गिरे हैं. मुख्य रूप से जिन शेयरों में आज बिकवाली हावी रही उनमें पावर ग्रिड डॉ. रेड्डी लैब शामिल हैं. इसके अलावा पीवीआर, गुजरात गैस डाबर इंडिया समेत कई और शेयरों के भाव में आज गिरावट देखी गई. 

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें