27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता ने ब्रिटेन के एशियाई अमीरों के सूचीमें मारी एंट्री, जानिए कितनी हैं संपत्ति

भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति करीब 15 मिलियन पाउंड की अचल संपत्ति के मालिक हैं. सुनक और मूर्ति के पास चार घर हैं, जिनमें दो लंदन में, एक यॉर्कशायर में और एक घर लॉस एंजिल्स में है.

नई दिल्ली/लंदन : भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने ब्रिटेन के एशियाई अमीरों के क्लब में जोरदार तरीके से एंट्री मारी है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को ब्रिटेन में एशियाई अमीरों की सूची-2022 में शामिल किया गया है. इस सूची के टॉप में हिंदुजा परिवार के सदस्यों का नाम है. वहीं, तकरीबन 79 करोड़ पाउंड की अनुमानित संपत्ति के साथ ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति इस सूची में 17वें स्थान पर बने हैं. अक्षता मूर्ति सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज भारतीय कंपनियों में शुमार इन्फोसिस के संस्थान एनआर नारायणमूर्ति की बेटी हैं. बता दें कि ऋषि सुनक ने पिछले अक्टूबर महीने की 25 तारीख को प्रधानमंत्री का पद हासिल किया था.

2015 में पहली बार संसद पहुंचे थे ऋषि सुनक

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बैंकर से राजनेता बनने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के बीते 210 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि वे ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री भी हैं. ब्रिटेन के एशियाई अमीरों की सूची 2022 के अनुसार सुनक दंपति के पास करीब 790 मिलियन पाउंड यानी भारतीय मुद्रा में 78,11,39,20,200 रुपयों की संपत्ति है. ब्रिटेन के सबसे अमीर सांसदों में शामिल ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक साल 2015 में यॉर्कशर के रिचमंड से जीत हासिल कर पहली बार संसद पहुंचे थे.

ब्रिटेन के एशियाई अमीरों की सूची में हिंदुजा परिवार टॉप पर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन में एशियाई अमीरों की सूची में हिंदुजा परिवार टॉप पर है. हिंदुजा परिवार की अनुमानित संपत्ति का मूल्य 30.5 अरब पाउंड है, जो पिछले साल से तीन अरब पाउंड ज्यादा है. लंदन के मेयर सादिक खान ने बुधवार की रात वेस्टमिंस्टर पार्क प्लाजा होटल में 24वें वार्षिक एशियाई कारोबारी पुरस्कार के दौरान हिंदुजा समूह के सह-चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा की बेटी रितु छाबड़िया को ‘एशियाई अमीरों की सूची 2022’ की एक प्रति भेंट की.

Also Read: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले पीएम मोदी, ट्वीट कर कह दी यह बड़ी बात
दुनिया के 38 देशों में फैला का हिंदुजा परिवार का कारोबार

ब्रिटेन में रहने वाला भारतीय मूल का हिंदुजा परिवार ऑटोमोबाइल और मोटर वाहन निर्माण के अलावा बैंकिंग सेक्टर तक में कारोबार चलाने वाला प्रमुख उद्योगपति घराना है. भारत में अशोक लिलैंड का निर्माण और इंडसइंड बैंक का संचालन करने वाला यह हिंदुजा परिवार भारतीय मूल का अंतरराष्ट्रीय स्तर का कारोबारी घराना है. हिंदुजा परिवार ब्रिटेन का सबसे अमीर कारोबारी घराने के रूप में स्थापित है. तकरीबन 108 साल पुराने इस हिंदुजा परिवार की कुल संपत्ति 14 अरब डॉलर की है. हिंदुजा ग्रुप का कारोबार दुनिया के करीब 38 देशों में फैला है. इस ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में करीब 1.5 लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं.

Also Read: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की बेटी ने किया कुचिपुड़ी डांस, यूके में दिखी भारतीयता की झलक
15 मिलियन पाउंड की अचल संपत्ति के मालिक हैं ऋषि सुनक और अक्षता

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति करीब 15 मिलियन पाउंड की अचल संपत्ति के मालिक हैं. सुनक और मूर्ति के पास चार घर हैं, जिनमें दो लंदन में, एक यॉर्कशायर में और एक घर लॉस एंजिल्स में है. ‘द गार्जियन’ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, दंपती के पास ब्रिटेन और कैलिफोर्निया में भी चार अचल संपत्तियां मौजूद हैं. इनमें केंसिंग्टन में 7 मिलियन पाउंड की कीमत का पांच कमरों का घर और यॉर्कशायर में 12 एकड़ में फैली करीब 1.5 मिलियन पाउंड मूल्य की जॉर्जियाई हवेली शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें