1. home Hindi News
  2. rishi sunak

Rishi Sunak

ऋषि सुनक वर्तमान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री है. सुनक अक्टूबर 2022 से यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में कार्यरत है. ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथैम्प्टन नामक शहर में हुआ था. जानकारी हो कि इनके माता-पिता भारतीय मूल के थे, जो पूर्व अफ्रीका में रहते थे. इनकी पढ़ाई विनचेस्टर कॉलेज में हुई थी. इन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई लिंकन कॉलेज, ऑक्सफोर्ड में पूरी की है और फूलब्राइट प्रोग्राम के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त कर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से इन्होंने एमबीए की डिग्री प्राप्त की. बात अगर इनके राजनीतिक करियर की करें तो वह 2020 से 2022 तक राजकोष के चांसलर थे और 2019 से 2020 तक ट्रेजरी के मुख्य सचिव के पद पर थे. साथ ही वह 2015 से रिचमंड (यॉर्क) के लिए सांसद भी हैं. बता दें कि स्टैनफोर्ड में पढ़ाई करने के दौरान इनकी भेंट इंफोसिस के फाउंडर और व्यापारी एन आर नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई थी. और बाद में जाकर उनसे ऋषि सुनक ने शादी की.

अन्य खबरें