23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Reliance AGM: रिलायंस की एजीएम का वर्चुअल रियलिटी मंच, सोशल मीडिया पर होगा प्रसारण

Reliance AGM 2022: रिलायंस समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी सोमवार को होने वाली 45वीं सालाना आमसभा में शेयरधारकों को संबोधित करेंगे. इस आमसभा का विभिन्न मंचों पर प्रसारण करने का फैसला लोगों को डिजिटल तरीके से जोड़ने का एक प्रयास माना जा रहा है.

Reliance Industries Ltd, RIL AGM : रिलायंस इंडस्ट्रीज सोमवार को होने जा रही अपनी वार्षिक आमसभा की बैठक का प्रसारण वर्चुअल रियलिटी मंच के साथ-साथ पांच सोशल मीडिया मंचों पर भी करेगी. सूत्रों ने बताया कि रिलायंस समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी सोमवार को होने वाली 45वीं सालाना आमसभा में शेयरधारकों को संबोधित करेंगे.

इस आमसभा का विभिन्न मंचों पर प्रसारण करने का फैसला लोगों को डिजिटल तरीके से जोड़ने का एक प्रयास माना जा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की कुछ गिनी-चुनी कंपनियों में से एक है जो अपनी आमसभा का वर्चुअल रियलिटी मंच के अलावा सोशल मीडिया मंचों पर जीवंत प्रसारण करने जा रही है. इस बैठक का आधिकारिक जियोमीट प्रसारण भी किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, अपराह्न दो बजे से यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर आमसभा से संबंधित ब्योरा देखा जा सकेगा. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Reliance vs SEBI: सेबी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची मुकेश अंबानी की कंपनी, जानें पूरा मामला

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel