38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

केंद्र सरकार को 57,128 करोड़ रुपये की सरप्लस मनी ट्रांसफर करेगा आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने लेखा वर्ष 2019-20 के लिए केंद्र सरकार को 57,128 करोड़ रुपये का अधिशेष हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है. इसके अलावा, बोर्ड ने आपात जोखिम बफर को 5.5 फीसदी पर कायम रखने का फैसला किया है. रिजर्व बैंक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुआई में शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई. यह रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की 54वीं बैठक थी.

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने लेखा वर्ष 2019-20 के लिए केंद्र सरकार को 57,128 करोड़ रुपये का अधिशेष हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है. इसके अलावा, बोर्ड ने आपात जोखिम बफर को 5.5 फीसदी पर कायम रखने का फैसला किया है. रिजर्व बैंक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुआई में शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई. यह रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की 54वीं बैठक थी.

बोर्ड की बैठक में मौजूदा आर्थिक स्थिति, वैश्विक और घरेलू चुनौतियों तथा केंद्रीय बैंक द्वारा कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव से उबरने के लिए किए गए मौद्रिक, नियामकीय और अन्य उपायों की समीक्षा की गयी. रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्रीय बोर्ड ने नवोन्मेषण केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया. बोर्ड ने पिछले साल के दौरान केंद्रीय बैंक के विभिन्न परिचालन वाले क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की और रिजर्व बैंक की 2019-20 के लिए वार्षिक रिपोर्ट तथा लेखा-जोखा को भी मंजूरी दे दी.

Also Read: जितना बड़ा बीमा, उतना बड़ा लाभ : LIC की इस इंश्योरेंस पॉलिसी में सुरक्षा के साथ-साथ बचत से भी फायदा

इस बैठक में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो, महेश कुमार जैन, डॉ माइकल देवब्रत पात्रा तथा केंद्रीय बोर्ड के अन्य निदेशक एन चंद्रखेशरन, अशोक गुलाटी, मनीष सभरवाल, प्रसन्ना कुमार मोहंती, दिलीप एस सांघवी, सतीश के मराठे, एस गुरुमूर्ति, रेवती अय्यर, और प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी भी शामिल हुए. बैठक में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव तरुण बजाज तथा वित्तीय सेवा विभाग के सचवि देवाशीष पांडा ने भी भाग लिया.

Also Read: EPS के बदल गए हैं नियम, जानिए कौन-कौन हो सकता है इस पेंशन स्कीम में शामिल और कैसे करेंगे गुणा-भाग

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें