21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब चेक का पैसा मिलेगा फटाफट, RBI ने बदले क्लियरेंस के नियम

RBI Cheque Clearing Rule: RBI ने चेक क्लियरिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. अब ग्राहकों को चेक का पैसा 1-2 दिन इंतजार किए बिना कुछ घंटों में ही मिल जाएगा. नया नियम 4 अक्टूबर 2025 से लागू हो गया है, जिससे बैंकिंग अनुभव और भी तेज और आसान होगा.

RBI Cheque Clearing Rule: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चेक क्लियरिंग प्रक्रिया को और तेज बनाने के लिए एक नया नियम लागू किया है. 4 अक्टूबर 2025 यानी आज से से शुरू हुए इस बदलाव से बैंक ग्राहको को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब चेक की रकम 1-2 दिन की जगह कुछ घंटो में खाते में आ जाएगी.

नया नियम क्या है?

पहले चेक क्लियरिंग “बैच प्रोसेसिंग” सिस्टम के तहत होती थी, यानी दिन में तय समय पर ही चेक प्रोसेस किए जाते थे. लेकिन अब RBI ने इसे कंटीन्युअस क्लियरिंग मॉडल में बदल दिया है. इस नए सिस्टम में बैंक बिजनेस ऑवर्स के दौरान लगातार चेक को स्कैन और प्रोसेस करेंगे. नए नियम के तहत अब क्लियरिंग साइकिल T+1 दिन से घटकर कुछ घंटो में हो जाएगी. यानी अगर आपने सुबह या दोपहर चेक जमा किया है, तो उसी दिन कुछ ही घंटो में पैसा आपके खाते में क्रेडिट हो सकता है.

दो चरणो में लागू होगा नियम

  • पहला चरण: 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक. इसमें ट्रायल रन और शुरुआती बदलाव शामिल होंगे.
  • दूसरा चरण: 3 जनवरी 2026 से पूरी तरह लागू होगा, जिसमें सभी बैंको को यह सिस्टम अपनाना होगा.

बैंक ग्राहको के लिए फायदे

  • तेजी से ट्रांजेक्शन: अब चेक से भुगतान करने पर लंबा इंतजार नही करना पड़ेगा.
  • बिजनेस को राहत: छोटे और मध्यम व्यवसायो को तुरंत कैश फ्लो मिलेगा.
  • कम धोखाधड़ी का खतरा: रियल टाइम प्रोसेसिंग से फर्जी चेक पकड़ने में आसानी होगी.
  • ग्राहको का भरोसा बढ़ेगा: डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम.

हालांकि यह सिस्टम तेजी से रकम ट्रांसफर करेगा, लेकिन ग्राहको को सुनिश्चित करना होगा कि चेक सही तरीके से भरा गया हो और खाते में पर्याप्त बैलेंस हो. बैंक भी इसके लिए उन्नत स्कैनिंग और सिक्योरिटी टूल्स का इस्तेमाल करेंगे.

Also Read: Diwali से पहले पेंशनर्स के लिए राहत, मिनिमम पेंशन बढ़ सकती है ₹2,500

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel