13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लॉथ, कोल्ड ड्रिंक्स और केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स का प्रोडक्शन हो गया शुरू, घर बैठे मजदूरों को मिलेगा काम

ऑटो, कपड़ा, पेय, रसायन और उर्वरक सहित कई विनिर्माण कंपनियों ने सोमवार से शुरू हुए लॉकडाउन 3.0 में संबंधित राज्य सरकारों से अनुमति मिलने के बाद विनिर्माण गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया है.

नयी दिल्ली : ऑटो, कपड़ा, पेय, रसायन और उर्वरक सहित कई विनिर्माण कंपनियों ने सोमवार से शुरू हुए लॉकडाउन 3.0 में संबंधित राज्य सरकारों से अनुमति मिलने के बाद विनिर्माण गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया है. विनिर्माताओं ने शेयर बाजारों को बताया कि सरकार और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बतायी गयी सुरक्षा सावधानियों का पालन करते हुए उन्होंने अपने संयंत्रों को आंशिक रूप से फिर शुरू कर दिया है और वे अन्य इकाइयों के लिए मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही, अब लॉकडाउन में घर पर बैठे मजदूरों को फिलहाल आंशिक तौर पर ही सही, मगर काम मिलने के आसार जगे हैं.

Also Read: Lockdown में Jharkhand वापसी : केरल से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौट रहे 1127 प्रवासी मजदूर, 15 बोकारो के

वाणिज्यिक वाहन निर्माता एसएमएल इसुजु ने बताया कि उसे पंजाब सरकार से शहीद भगत सिंह नगर में स्थित विनिर्माण संयंत्र को शुरू करने की अनुमति मिल गयी है. राजस्थान स्थित चंबल ब्रुअरीज एंड डिस्टिलरीज ने भी शेयर बाजारों को परिचालन फिर से शुरू करने की जानकारी दी. ऑटोमोटिव और औद्योगिक ल्यूब्रिकेंट बनाने वाली कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया ने दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में अपने संयंत्र में परिचालन शुरू कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल में अधिसूचना जारी कर रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में कुछ शर्तों के साथ विनिर्माण कार्यों को फिर शुरू करने की अनुमति दी थी.

हार्डवेयर विनिर्माता सेरेबरा इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजीज ने कहा कि कंपनी ने स्थानीय अधिकारियों से आवश्यक अनुमति मिलने के बाद अपना विनिर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा कि उसने बेंगलुरु में पीन्या औद्योगिक क्षेत्र और कोलार जिले में नरसापुरा केआईएडीबी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अपने संयंत्रों में विनिर्माण फिर से शुरू कर दिया है और उत्पादन में क्रमिक रूप से बढ़ोतरी होगी. पुणे स्थित इंजीनियरिंग कंपनी प्राज इंडस्ट्रीज ने भी कुछ क्षेत्रों में परिचालन फिर से शुरू कर दिया है. इसके अलावा, विभिन्न राज्यों में कई अन्य कंपनियों ने भी विनिर्माण गतिविधियां फिर शुरू करने की जानकारी दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें