27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

त्योहारों में मार रही महंगाई, 1 अक्टूबर के बाद से पेट्रोल-डीजल, गैस और सब्जियों के इतने बढ़े दाम

थोक मंडियों के व्यापारियों की मानें तो सब्जियों की थोक कीमतों में 10 रुपये से 15 रुपये किलो तक इजाफा हुआ है.

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और सीएनजी के साथ सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी के त्योहार में खटास घोलना शुरू कर दिया है. आलम यह कि थोक बाजारों में सब्जी की कीमतों में 10 से 15 रुपये किलो तक इजाफा हो गया है, जबकि खुदरा बाजार में यह 15 से 25 रुपये तक महंगी हो गई हैं.

थोक मंडियों के व्यापारियों की मानें तो सब्जियों की थोक कीमतों में 10 रुपये से 15 रुपये किलो तक इजाफा हुआ है, जबकि खुदरा बाजार में इनके भावों में करीब 15-20 रुपये किलो तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इन व्यापारियों ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए हैं कि आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में और इजाफा हो सकता है.

50 के पार पहुंचे प्याज-टमाटर

दिल्ली के लक्ष्मी नगर के सब्जी व्यापारी रमेश साहू ने कहा कि टमाटर और प्याज के भाव में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि अब टमाटर की कीमतें 55 से 60 रुपये किलो के बीच हैं, जबकि पहले यह लगभग 40 रुपये किलो थीं. इसी तरह प्याज की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है और अब यह लगभग 50 रुपये किलो है, जो पहले लगभग 35-40 रुपये किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था.

सीएनजी महंगी

देश की राजधानी दिल्ली के अलावा राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी 65.02 रुपये प्रति किलो, यूपी के कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 66.54 रुपये प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 56.02 रुपये प्रति किलो, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 63.28 रुपये प्रति किलो, हरियाणा के गुड़गांव में 58.20 रुपये प्रति किलो, रेवाड़ी में 58.90 रुपये प्रति किलो, करनाल और कैथल में 57.10 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.

पीएनजी के दाम बढ़े

इसके अलावा कंपनी ने पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव किया है. 13 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में पीएनजी की कीमत 35.11 रुपये प्रति एससीएम होगी. इसके साथ ही, यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमत 34.86 रुपये प्रति एससीएम, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 38.37 रुपये प्रति एससीएम, हरियाणा के गुड़गांव में 33.31 रुपये प्रति एससीएम, रेवाड़ी और करनाल में 33.92 रुपये प्रति एससीएम पहुंच गई.

एलपीजी की कीमतों में इजाफा

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 6 अक्टूबर को घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर में 15 रुपये की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली और मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपये हो गई है. इससे पहले एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे. 5 किलो के सिलेंडर की कीमत अब 502 रुपये हो गई है. नई कीमतें 6 अक्टूबर से प्रभावी है. इस बढ़ोतरी के बाद 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 926 रुपये और चेन्नई में अब 915.50 रुपये हो गई है.

10 दिन में पेट्रोल 2.80 और डीजल 3.30 रुपये महंगा

अक्टूबर महीने के पहले 10 दिन में पेट्रोल जहां 2.80 रुपये महंगा हो गया है, तो डीजल 3.30 रुपये चढ़ गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुई लगातार बढ़ोतरी ने जरूरी चीजों के दाम पर भी असर डाला है. लंदन में ब्रेंट क्रूड एक बार फिर से 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है. इसी का सीधा असर पेट्रोल और डीजल की कीमत पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें