27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PNB कस्टमर्स कृपया ध्यान दें! आपके एक गलत स्टेप से खाली हो सकता है खाता, बैंक ने जारी की एडवाइजरी

PNB Alert : अगर आप देश के सबसे बड़े दूसरे बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं, तो सावधान हो जाएं. भारत में लगातार हो रहे साइबर अटैक और धोखेबाजों की सक्रियता के बीच अगर आपने भूल से भी गलत कदम उठाया या धोखेबाजों के झांसे में आ गए, तो पलक झपकते ही आपका खाता खाली हो सकता हैं. पीएनबी ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बहुत जल्द ही होने वाले एक साइबर हमले को लेकर चेतावनी दी है. पीएनबी ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगर ग्राहकों ने ध्यान नहीं दिया, तो बैंक में रखे पैसे गायब हो सकते हैं.

PNB Alert : अगर आप देश के सबसे बड़े दूसरे बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं, तो सावधान हो जाएं. भारत में लगातार हो रहे साइबर अटैक और धोखेबाजों की सक्रियता के बीच अगर आपने भूल से भी गलत कदम उठाया या धोखेबाजों के झांसे में आ गए, तो पलक झपकते ही आपका खाता खाली हो सकता हैं. पीएनबी ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बहुत जल्द ही होने वाले एक साइबर हमले को लेकर चेतावनी दी है. पीएनबी ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगर ग्राहकों ने ध्यान नहीं दिया, तो बैंक में रखे पैसे गायब हो सकते हैं.

पीएनबी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और व्‍यक्तिगत संदेश के जरिये कई शहरों के ग्राहकों को फर्जी ई-मेल से बचने की सलाह दी है. इससे पहले भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर बड़े साइबर अटैक की आशंका जताते हुए आम लोगों और संस्थानों को चेताया था.

मैसेज भेजकर धोखेबाज देते हैं झांसा : पीएनबी ने ट्विटर और वेबसाइट के जरिए अपने ग्राहकों को सचेत किया है. उसने कहा कि हमारी जानकारी में आया है कि देश के कई शहरों में बड़ा साइबर हमला होने वाला है. आप अपने पास मुफ्त कोविड-18 टेस्टिंग (Free Covid-19 Testing) को लेकर ईमेल एड्रेस ncov2019@gov.in से आने वाली किसी भी ईमेल को क्लिक न करें.

फ्री कोरोना टेस्ट के नाम पर मेल भेज रहे धोखेबाज : बैंक का कहना है कि हैकर्स ने लाखों भारतीयों के ई-मेल एड्रेस हासिल कर लिये हैं. जिस पर धोखेबाज उन्‍हें फ्री कोरोना टेस्ट के नाम पर ई-मेल भेजकर उनकी व्यक्तिगत और बैंक संबंधी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

इन शहरों के लोग हैं धोखेबाजों के निशाने पर : बैंक के मुताबिक, देश के दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद के लोग इन धोखेबाजों के निशाने पर हैं. ये लोग ncov2019@gov.in से एक ई-मेल भेजते है. इस ई-मेल पर जैसे ही कोई यूजर क्लिक करता है. वैसे ही यूजर किसी फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं.

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें