PM Kisan Yojna 22nd Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने खेती पर निर्भर करोड़ों परिवारों को समय पर आर्थिक मदद दी है. हर चार महीने में मिलने वाली किस्त किसानों के लिए बीज, खाद और रोजमर्रा के खर्चों में सहारा बनती है. नवंबर में पिछली किस्त आने के बाद अब किसानों को अगली रकम का इंतजार है.
कब तक आ सकती है PM किसान योजना की अगली किस्त
सरकार की ओर से 22वीं किस्त की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन पिछले रिकॉर्ड देखें तो आमतौर पर फरवरी महीने में भुगतान किया जाता रहा है. इसी वजह से माना जा रहा है कि इस बार भी किसानों के खातों में पैसा इसी दौरान भेजा जा सकता है. हालांकि, रकम उन्हीं किसानों को मिलेगी जिनका रिकॉर्ड पूरी तरह अपडेट है.
अधूरे कागज बने सबसे बड़ी परेशानी
कई किसानों की किस्त सिर्फ इसलिए रुक जाती है क्योंकि उनके जरूरी काम अधूरे रह जाते हैं. सबसे अहम है e-KYC. जिन खातों में यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, वहां पैसा ट्रांसफर नहीं होता. किसान मोबाइल या कंप्यूटर से खुद यह काम कर सकते हैं, या फिर सीएससी सेंटर से सहायता ले सकते हैं.
बैंक से जुड़ी ये बात जरूर जांच लें
सिर्फ e-KYC ही नहीं, बैंक खाते की स्थिति भी उतनी ही जरूरी है. आधार से लिंक न होना या DBT का बंद होना भी किस्त अटकने की बड़ी वजह है. कई बार किसान को पता ही नहीं चलता और पैसा वापस चला जाता है. इसलिए बैंक जाकर एक बार स्थिति जरूर कन्फर्म कर लें.
छोटी सी गलती पर सकती है भारी
नाम की स्पेलिंग, खाता नंबर या जमीन के रिकॉर्ड में हल्की सी गलती भी भुगतान रोक सकती है. किसान चाहें तो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना स्टेटस देख सकते हैं. इससे साफ हो जाता है कि पैसा आने वाला है या किसी वजह से रोका गया है.
Also Read: आयुष्मान कार्ड से कैसे मिलता है 5 लाख का फायदा, जान लें ये जरुरी नियम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

