20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan Yojana: किसान भाई जल्द करा लें यह काम, वरना खाते में नहीं आयेंगे 12वीं किस्त के पैसे

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी के लिए किसानों को पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके अलावा अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN Samman Nidhi ) से जुड़े किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार ने ई-केवाईसी (e-KYC) की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है. पहले ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक ही थी.

31 अगस्त तक किसानों के पास ई-केवाईसी का आखिरी मौका

वैसे किसान जो अबतक पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनके लिए सरकार ने एक आखिरी मौका दे दिया है. अब इस योजना से जुड़े किसान 31 अगस्त तक ई-केवाईसी करा पायेंगे.

Also Read: PM Kisan Yojana: भूलकर भी न करें ये गलती वरना अकाउंट में नहीं पहुंचेगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त

कहां करायें पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी के लिए किसानों को पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके अलावा अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं.

कैसे करायें ई-केवाईसी

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी अगर आप खुद से करना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यहां आपको एक-एक स्टेप के बारे में जानकारी हम देंगे, जिसे फॉलो कर आप आसानी से घर बैठे ई-केवाईसी कर सकते हैं.

पहला – सबसे पहले आपको पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.

दूसरा – आपको वेबसाइट में फार्मर्स कॉर्नर का एक पेज नजर आयेगा, जिसमें e-KYC पर क्लिक करना होगा.

तीसरा – e-KYC पर क्लिक करने के बाद एक अलग पेज खुल जाएगा. जिसमें अपना आधार नंबर देकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.

चौथा – सर्च बटन पर क्लिक करते ही आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

पांचवां – मोबाइल पर आये ओटीपी को सब्मिट करने के साथ ही आपका ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

किसानों को कब मिलेगी पीएम किसान की 12वीं किस्त

देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. अबतक किसानों के खाते में 11 किस्त के पैसे जा चुके हैं. 12वीं किस्त का किसानों का इंतजार है. ऐसी खबर है कि अक्टूबर में किसानों को 12वीं किस्त का भुगतान कर दिया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel