23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Yojana: 16वीं किस्त आने से पहले जानें आधार से कैसे चेक कर सकते हैं पीएम किसान योजना की किस्त

PM Kisan Samman Nidhi 16th Instalment Check Status Online: 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई पीएम किसान योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. जानें अपनी किस्त के बारे में आप आधार का यूज करके कैसे निकाल सकते हैं जानकारी

PM Kisan Samman Nidhi 16th Instalment Check Status Online: पीएम किसान की 16वीं किस्त का इंतजार देश के किसानों को बहुत ही बेसब्री से है. 15वीं किस्त पीएम मोदी ने नवंबर के महीने में जारी की थी जो किसानों के खाते में पहुंचा था. आपको बता दें कि केंद्र की कई योजनाएं गरीब जनता के लिए चल रही है. इन योजनाओं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना है, जिसके तहत सरकार किसानों को साल में छह हजार रुपये की सहायता देने का काम करती है. किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये के तीन किस्तों केंद्र सरकार डालती है. यदि आपको याद हो तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है जो दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम में से एक है. 24 फरवरी 2019 को यह योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

ई-केवाईसी करवाना है जरूरी

पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त आपके खाते में आए, इसके लिए eKYC करवाना जरूरी है. यदि आपने ऐसा नहीं करवाया है तो करवा लें. नहीं तो हो सकता है अगली किस्त आपके खाते में नहीं आए. इस बीच आइए आपको आधार कार्ड का यूज करके पीएम किसान सम्मान निधि किस्त की स्थिति ऑनलाइन चेक करने का तरीका बताते हैं.

आधार कार्ड का यूज करके पीएम किसान सम्मान निधि किस्त की स्थिति ऑनलाइन ऐसे जानें

-यदि आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं, तो आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर आधार नंबर का यूज करके अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं.

-अपने कंप्यूटर पर पीएम किसान योजना की वेबसाइट ओपन कर लें जिसका लिंक https://pmkisan.gov.in/. है.

-फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन के तहत ‘नो योर स्टेटस’ पर क्लिक करें.

-स्थिति जांचने के लिए अपना आधार नंबर और कैप्चा भर दें.

-अब आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी.

Also Read: PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त आने से पहले जान लें कहीं आपका आवेदन रद्द तो नहीं हो गया

Registration Number का यूज करके पीएम किसान सम्मान निधि की स्थिति ऑनलाइन चेक करने का तरीका जानें

-किसान अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से भी पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक करने में सक्षम हैं.

-पीएम किसान वेबसाइट पर फार्मर्स कॉर्नर पर ‘नो योर स्टेटस’ पर क्लिक करें.

-एक नया पेज ओपन होगा. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नंबर भर दें.

-कैप्चा भरें और डेटा प्राप्त करें पर क्लिक कर दें.

-सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.

Also Read: PM Kisan Yojana : परिवार के कितने लोगों को मिल सकता है पीएम किसान योजना का लाभ? जानें इस सवाल का जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें