21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan के लाभुक किसान हो जाएं सावधान, खाते में आने वाला 18वीं किस्त का पैसा

PM Kisan: पीएम किसान योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को की गई थी. इसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है.

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान के लाभुकों को अब सावधान हो जाना चाहिए. इसका कारण यह है कि सरकार सितंबर 2024 का महीना समाप्त होते ही पीएम किसान की 18वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में डाल देगी. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि सरकार अक्टूबर 2024 के पहले पखवाड़े में पीएम किसान की 18वीं किस्त का पैसा लाभुक किसानों के खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए जमा करा देगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपने खाते को अपडेट कराने के लिए उसे हमेशा चेक करते रहना चाहिए. इससे पहले सरकार ने जून 2024 में पीएम किसान की 17वीं किस्त का पैसा जारी किया था.

पीएम किसान योजना का उद्देश्य क्या है?

पीएम किसान योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को की गई थी, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये प्रदान किए जाते हैं. इस रकम को सरकार प्रत्येक चार महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में जारी करती है. एक किस्त में किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

छोटी से गलती से नहीं मिलता पीएम किसान का लाभ

पीएम किसान योजना की लाभुकों की सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा. इसे चेक करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में पीएम किसान का पैसा आएगा या नहीं. कई बार पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कराते वक्त ही जानकारी मुहैया कराने में किसी प्रकार की त्रुटि रहने की वजह से किसान इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं. इसमें घर का पता, बैंक खाता या आधार संख्या में गलती हो जाने पर भी पैसा नहीं आता है. अगर आपने अपने खाते का केवाईसी नहीं कराया है, तब भी आप इससे वंचित रह जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: SIP से कर रहे हों मोटी कमाई तो टैक्स देने के लिए भी रहें तैयार, छूट पाने के ये हैं जरूरी नियम

पीएम किसान में ऐसे चेक करें अपना नाम

  • पीएम किसान योजना में अपना नाम चेक करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • इसके बाद farmer corner पर क्लिक करें.
  • फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
  • यहां beneficiary list के विकल्प का चयन करें.
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा. इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें.
  • सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें.
  • इस प्रक्रिया को पूरी करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी.
  • लिस्‍ट में अगर आपका नाम है, तो आपके खाते में भी पैसे आएंगे.

इसे भी पढ़ें: एसआईपी का उस्ताद है यह सरकारी स्कीम, बुढ़ापे में पेंशन की टेंशन खत्म, हर महीने 78 हजार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें