25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Petrol Diesel Prices: आज से सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल, कई शहरों में बदले दाम, तुरंत करें चेक

Petrol Diesel Prices: गुरुवार सुबह देशवासियों को राहत मिली है, जब सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया. कई शहरों में जहां मामूली बढ़ोतरी हुई, वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत में 96 पैसे प्रति लीटर की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

Petrol Diesel Prices: देश में गुरुवार सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी राहत देखने को मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज कई शहरों में रेट अपडेट किए हैं. जिनमें कुछ जगहों पर दाम घटे हैं तो कहीं हल्की बढ़ोतरी भी देखी गई है. खासकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत में 96 पैसे प्रति लीटर की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत फिर से 65 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच चुकी है.

गाजियाबाद में सबसे बड़ी गिरावट

गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 96 पैसे घटकर 94.44 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल भी 1.09 रुपये सस्ता होकर 87.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. यह हाल के दिनों की सबसे बड़ी गिरावटों में से एक मानी जा रही है.

नोएडा और पटना में मामूली बदलाव

नोएडा (गौतमबुद्ध नगर): पेट्रोल 8 पैसे बढ़कर 94.85 रुपये/लीटर, डीजल 9 पैसे चढ़कर 87.98 रुपये/लीटर हो गया.

पटना: पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 105.23 रुपये/लीटर, डीजल 17 पैसे घटकर 91.49 रुपये/लीटर पर पहुंचा.

चारों महानगरों में स्थिर कीमतें

देश के चारों प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है:

  • दिल्ली: पेट्रोल – 94.72 रुपये, डीजल – 87.62 रुपये/लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल – 103.44 रुपये, डीजल – 89.97 रुपये/लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल – 100.76 रुपये, डीजल – 92.35 रुपये/लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल – 104.95 रुपये, डीजल – 91.76 रुपये/लीटर

हर सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट

देश में पेट्रोल और डीजल के नए दाम हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं. इनमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट जैसी लागतें शामिल होती हैं, जिससे उपभोक्ता को मिलने वाला दाम मूल्य से कहीं अधिक होता है.

यह भी पढ़ें.. Russia Ukraine War : यूक्रेन की खैर नहीं! डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई 1 घंटे 15 मिनट तक बात

यह भी पढ़ें.. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पत्नी ने मारा जोरदार थप्पड़! सबके सामने, देखें वीडियो

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel