22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने तय किया पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

पहले सरकार प्रत्येक 15 दिनों पर आवश्यक ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती थी और फिर इनकी कीमतें तय की जाती थीं. लेकिन, जब से सरकार ने पेट्रोल-डीजल को बाजार के हवाले कर दिया है, तभी से हर रोज सुबह छह बजे ही तेल की कीमत बढ़ जाती है.

Petrol-diesel price tooday : पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह से महंगाई चरम पर है. पेट्रोलियम विपणन कंपनियां आए दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर देती हैं. पहले सरकार प्रत्येक 15 दिनों पर आवश्यक ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती थी और फिर इनकी कीमतें तय की जाती थीं. लेकिन, जब से सरकार ने पेट्रोल-डीजल को बाजार के हवाले कर दिया है, तभी से हर रोज सुबह छह बजे ही तेल की कीमत बढ़ जाती है. आदमी जब घर से निकलता है, तो यह सोचता रहता है कि पता नहीं आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें कितनी बढ़ीं. हालांकि, फिलहाल कई दिनों से तेल विपणन कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत दिया हुआ है. सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है.

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

हम अगर देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की बात करें, तो इन शहरों में भी बीते कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचे जा रहे हैं. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

कब बढ़ती हैं कीमतें

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल को बाजार के हवाले करने के बाद से ही पेट्रोलियम विपणन कंपनियां हर रोज सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव कर देती हैं. इसमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी की जाती हैं और उसी के आधार पर अन्य विपणन कंपनियां तेल की बिक्री करती हैं. हर रोज सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, राज्यों द्वारा लगाए गए वैट, जीएसटी, एसएसटी और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुने से भी अधिक हो जाता है.

Also Read: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल हुआ सस्ता,जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के क्या हैं भाव
ऐसे जानिए अपने शहर की दरें

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल (आईओसीएल) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel