27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Petrol/diesel Price: लगातार 16वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल, बीते 16 दिन में 9 रुपये तक मंहगा

Petrol/diesel Price, petrol price today: कोरोना संकट के इस दौर में पेट्रोल-डीजल आम आदमी की पकड़ से बाहर होता जा रहा है. सोमवार को भी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 16वें दिन वृद्धि की है. लगातार हुई इस वृद्धि की वजह से देश में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच का फासला घटकर एक रुपया से भी कम रह गया है.

Petrol/diesel Price, petrol price today: कोरोना संकट के इस दौर में पेट्रोल-डीजल आम आदमी की पकड़ से बाहर होता जा रहा है. सोमवार को भी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 16वें दिन वृद्धि की है. लगातार हुई इस वृद्धि की वजह से देश में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच का फासला घटकर एक रुपया से भी कम रह गया है. वो भी तब जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी हुई है.

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे की वृद्धि की गई, इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.56 प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल की कीमत में 58 पैसे की वृद्धि होने से, इसकी कीमत 78.85 रुपये प्रति लीटर हो गई. रविवार को क्रमशः 35 औऱ 60 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. पिछले 16 दिनों में पेट्रोल जहां 8.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 9.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 16 दिनों में से अधिकतर दिन कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है. पिछले 16 दिनों में डीजल की कीमत में 9.45 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इतने दिनों में पेट्रोल का दाम भी 8.30 रुपये प्रति लीटर चढ़ गया.

लॉकडाउन के दौरान कीमतों में बदलाव नहीं हुआ लेकिन अनलॉक 1 के बाद से ही पेट्रोल-डीजल की मांग बढ़ी है. पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी की वजह उत्पाद शुल्क बढ़ाना है. लॉकडाउन में ढील के बाद सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया था. चूंकि उस दौरान कच्चे तेल के दाम कम थे. इससे भाव पर असर नहीं हुआ.

प्रमुख शहरों में तेल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर

दिल्ली 79.56 78.85

मुंबई 86.36 77.24

चेन्नई 82.87 76.30

कोलकाता 81.27 74.14

नोएडा 80.42 71.24

रांची 79.63 74.94

बेंगलुरु 82.15 74.98

पटना 82.64 76.11

चंडीगढ़ 79.33 76.58

लखनऊ 80.32 71.15

स्त्रोतः तेल विपणन कंपनियां

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें